3- तीसरा महीना
हालांकि तीसरे महीने में शिशु का आकार बहुत छोटा होता है इसलिए उसकी हलचल महसूस नहीं का जा सकती है. इस दौरान उसकी आंखें बन चुकी होती हैं लेकिन पलके बंद ही होती हैं.
शिशु के हाथ,पैर, पंजे और पैरों की उंगलियां व नाखून इसी महीने में विकसित होते हैं. शिशु के वोकल कॉर्ड्स बन चुके होते हैं और इस दौरान शिशु अपना सिर ऊपर उठा सकता है. यदि गर्भाशय के अंदर झांका जाए तो बाहरी जननांग बनते हुए दिख सकते हैं.