हिन्दू धर्म और मान्यताओं के अनुसार इंसान का जन्म एक विशेष समय पक्ष और नक्षत्र में होता है.
जिसके अनुसार उनके जन्म के अनुरूप अक्षर से नाम रखा जाता है. उस नाम से उस बच्चे की राशि सुनिश्चित की जाती है. इन राशियों के अनुसार इन्सान का स्वभाव, कार्य, व्यवहार के बारे में भविष्यवाणी की जाती है .
इन राशियों की संख्या कुल मिलकर 12 होती है और हर राशि का स्वामी और राशिफल अलग अलग होते हैं, जो समय और स्थिति के अनुरूप इंसान के जीवन में प्रभाव डालते है.
राशि से हम किसी भी इन्सान का स्वभाव जान सकते है.
तो आइये जानते है किसी राशि के इन्सान का स्वभाव कैसा होता है.
मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. इसलिए इस राशि के इन्सान का स्वभाव उग्र, निरंकुश, और क्रोधी होता है. वह किसी के अधीन रहना पसंद नहीं करते और अपने अनुसार बात और कार्य करना पसंद करते है. इस राशि के लोग मेहनती नहीं होते. भोग विलासी और दोहरे दिमाग वाले होते हैं. इस राशि वाले ओजस्वी, साहसी, दबंग, दृढ, इच्छाशक्ति और बाधाओं को चीरकर मार्ग बनने की क्षमता रखते है.
वृष राशि
इस राशि का स्वामी शुक्र होता है. यह राशि वाले अधिक परिश्रमी और शांत स्वभाव वाले होते है. योग्यताधारी, सरकारी कार्य के प्रति रूचि रखते हैं. इसका पारिवारिक जीवन में संतान सुख कम होता है. ये लोग कला प्रिय, सौन्दर्यवान और वीर्यवान होते है. इनकी जिंदगी में यात्रा योग अधिक होता है. ये असूलों के पक्के होते है.
मिथुन राशि
इसका स्वामी शुक्र और मंगल दोनों होने से यह राशि वाले व्यक्ति द्वि स्वभाव के होते है. घरेलु कार्य में दक्ष और शोधक विचार रखने वाले होते हैं. वैज्ञानिक प्रवृति के होते है. बुद्धिमान और चतुर स्वभाव वाले होते हैं. इसलिए राजनीति, कूटनीति और विज्ञान के कार्यों में अधिक संलग्न होते है.
कर्क राशि
इस राशि का स्वामी चंद्रमा होता है. यह राशि वाले अस्थिर बुद्धि और घमंडी स्वभाव के होते हैं. दिमाग से होशियार और धनवान रहते हैं. ग्राहशिलता, एकाग्रता और धैर्यवान होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति और स्मरण शक्ति बहुत तेज रहती है. इनका मुड कभी भी बदल जाता है.
सिंह राशि
इस राशि का स्वामी सूर्य होता है. यह राशि वाले गरम दिमाग वाले, सौन्दर्यवान होते हैं. इनको अधिक घूमना फिरना पसंद होता है. यह लोग शाही स्वभाव वाले होते है. मेहनती दृढ भाग्यवान और धनवान होते है. इनका स्वभाव शीतल रहता है और आजीवन बीमार से पीड़ित होते है.
कन्या राशि
कन्या राशी का स्वामी बुध होता है. यह राशि वाले महत्वकांक्षी, भावुक, संकोची, शर्मीले और झिझकने वाले होते है. ये लोग सेवा और जमीन मकान वाले क्षेत्र में कार्यरत होते है. शांत, शीतल और कम क्रोधी होते है. इनका प्रभावी व्यक्तित्व और शीतल स्वभाव लोगो को इनके प्रति आकर्षित करता है.
तुला राशि
इसका स्वामी शुक्र होता है. सौन्दर्यवान, आकर्षक और प्रसन्न स्वभाव वाले होते है. किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम होते है, कलाप्रेमी स्नेहिल और प्रोत्साहित करने वाले होते है. इनका खुशमिजाज व्यवहार लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
वृश्चिक राशि
इस राशि का स्वामी मंगल है. यह राशि वाले आकर्षक, कामुक और बहादुर स्वभाव वाले होते है. ये लोग ईमानदार और साफसुथरे होते है. ये लोग विचारों से विरोधी होते है, जो दुसरे के विचार का विरोध करते हैं. जिम्मेदार महत्वकांक्षी और दूसरों का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते. जिज्ञासु, जिद्दी और आत्मविश्वासी होते हैं. दिमाग से तेज और खेलप्रिय होते है.
धनु राशि
इस राशि का स्वामी गुरु होता है. यह राशि वाले अस्थिर, घुमक्कड़, निडर, आत्मविश्वासी, महत्वकांक्षी, स्पष्टवादी और दुसरो की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले होते हैं. इसके स्वाभाव के कारण कम दोस्त होते है. भौतिक सुखों को ज्यादा महत्व देते हैं. धनसंपन्न और इमानदार होते है.
मकर राशि
इस राशि का स्वामी शनि होता है. यह राशि वाले परिश्रमी, सफल और गंभीर स्वभाव वाले होते है. कम बोलने वाले, शाही ठाट और परिश्रमी होने के कारण उच्च पद पर आसीन होते है. धार्मिक, दृढ मजबूत इरादे के होने से यह सभी के प्रिय बनते है. कला प्रेमी और परम्परावादी होते हैं.
कुम्भ राशि
इसका स्वामी भी शनि होता है. यह राशि वाले बुद्धिमान, व्यवहारकुशल, न्यायप्रिय होते है. इनको प्रकृति से बेहद प्रेम होता है. कला संगीत साहित्य और सामाजिक सेवा के कार्य में दक्ष होते हैं. यह केवल काम की बाते और बुद्धिमान लोगो से बात करना पसंद करते हैं. इनका व्यक्तित्व आकर्षक और स्नेहपूर्ण होता है. कलात्मक होते हैं. इनकी ज्यादा इच्छाएं नहीं होती.
मीन राशि
इस राशि का स्वामी गुरु होता है. यह राशि वाले भावनात्मक, उदारवादी और सवेदनशील होते हैं. इनको दिखावा चालाकी बिलकुल पसंद नहीं होता. जल्दी किसी पर भरोसा कर लेते है. शौकिन कल्पनाशील और रोमेंटिक होते है. हसमुख स्वभाव से लोगो को आकर्षित करते हैं. विश्वास पात्र और कठोर मन रखने वाले होते हैं.
इन राशियों के अनुसार आप भी किसी भी इन्सान का स्वभाव जाना जा सकता है और उसके अनुरूप उनसे दोस्ती और बात व्यवहार करना सही होता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…