4 – कर्क
अगस्त माह छात्रों के लिए काफी अच्छा है. जो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिलने के पूरे चांस हैं. व्यापारी लोग सूर्य की पूजा करें. आप आँख बंदकर किसी पर विश्वास ना करें. आपके धन को कोई भी हानि पंहुचा सकता है. बेहतर होकर अपने पैसों का लेनदेन आप खुद करें. वैसे लक्ष्मी जी आपकी तरफ आ रही हैं और आप कुछ गलत ना करें तो लक्ष्मी जी आपके घर रुकने का मन लेकर आई हैं.