3 – मिथुन
अगस्त माह में मंगल ग्रह की वजह से आपका पराक्रम सातवें आसमान पर रहेगा. बस ध्यान दें कि आप यात्राओं से बचें. बेवजह किसी की तरह की यात्रा ना करें. अगस्त महीना में आपको परिवार का साथ मिलने वाला है. एक काम जो पिछले काफी समय से आप करने की सोच रहे हैं उसकी शुरुआत होने वाली है.