12 – मीन
अगस्त माह में मीन राशि वालों को जरा सोच समझकर अपने काम करने होंगे. हो सकता है कि आपको अपना व्यवसाय बदलकर देखना चाहिए. अगर किस्मत कुछ ग्रह ऐसे बनाती है कि आपको कहीं ओर नौकरी मिलती है तो आप इस अवसर को बेकार ना करें. दोस्तों और परिवार की तरफ से मदद मिलेगी. धन जिस सामान्य गति से आ रहा था, वह आता रहेगा और समाज में नये लोग आपको जानेंगे.
तो यह रहा सभी राशियों का अगस्त 2016 का राशि भविष्य, अगले महीने हम फिर हाजिर होंगे, आपके लिये आपका राशिफल लेकर.