10 – मकर
अगस्त माह आपको मानसिक रूप से परेशान करेगा. लेकिन एक बात याद रखें कि बुरा समय उन्हीं के साथ ज्यादा आता है जो बड़ी सफलता प्राप्त करने वाले होते हैं. तो अभी आप शांत रहें, क्योकि कुछ समय बाद आपको बड़ा लाभ मिलने वाला है. नौकरी बदलने का ख्याल अभी आप अपने दिल से निकाल दें. जहाँ हैं और जैसे हैं, समय काटना ही अभी आपके लिए सही होगा.