ENG | HINDI

अगस्त माह की भविष्यवाणी ! पढ़िए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा अगस्त माह

अगस्त 2016 का राशि भविष्य

अगस्त 2016 का राशि भविष्य –

वैसे तो ग्रहों की चाल अभी तक कुछ ज्यादा अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं.

यह साल अभी पूरे ही संसार के लिए अनिष्ट के संकेत दे रहा है. अगस्त 2016 का राशि भविष्य में भी खून-खराबे की खबरें आती रहेंगी. अगस्त महीने में शनि अब वक्री नहीं रहेंगे तो इससे कुछ राशियों को जरूर लाभ मिलने वाला है.

तो आइये पढ़ते हैं कि अगस्त 2016 का राशि भविष्य – किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है अगस्त 2016 का राशि भविष्य 

अगस्त 2016 का राशि भविष्य –

1 – मेष

13 अगस्त तक शनि वक्री है और अभी तक आपने काफी परेशानियों का सामना किया है. जो काम आपके बन नहीं रहे थे अब वक़्त आ गया है कि आप फिर से एक बार उनको पूरा करने की कोशिश करें. आप अब परेशान नहीं रहेंगे. एक तरह से बोला जाए तो आपका बुरा समय अब खत्म हो रहा है. धन संबंधित सभी तरह की आपकी परेशानियाँ खत्म होने वाली हैं. बस परिवार के कुछ सदस्यों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा.

अगस्त 2016 का राशि भविष्य 

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12