विशेष

जाति धर्म में कितना विश्वास करता है आज का युवा

जाति धर्म – इन दिनों देशभर में जाति धर्म का मुद्दा उफान पर है ।

खैर चुनावों से पहले हमेशा ही ये माहौल देखने को मिलता ही है । क्योंकि राजनीतिक पार्टियां लोगों की जरुरत पर नहीं धर्म, जाति के आधार पर वोट मांगती है । अभी कुछ वक्त पहले पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर हिंदु मुस्लिम सुमदाय के बीच संप्रदायिक झड़प की खबरें आई ।

इसके बाद sc/st में बदलाव को लेकर लोगों ने धरना प्रर्दशन किया । यहां तक कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के केस में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर मुस्लिम और दलितों पर अत्याचार करने का तंज तक कस दिया । पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि सलमान खान को एक मुस्लिम होने की सजा मिली । अफसोस की बात है कि हमारे देश के अंदरुनी मुद्दों को लेकर बाहरी लोग कंमेट कर रहें है । लेकिन कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार हम लोगों के बीच फैला तनाव है । जिसे आग देने का काम राजनीतिक पार्टियां कर रही है ।

पर इन सब माहौल के बीच एक बात गौर करने वाली है कि जाति धर्म के मुद्दो को लेकर हमारे देश का युवा क्या सोचता है?

क्या युवा भी जाति धर्म में विश्वास रखता है क्या देश में  दलित युवाओं और मुस्लिम युवाओं के साथ भेदभाव होता है । इस बात में कोई दोराहे नहीं कि आजादी से पहले दलितों के साथ अछूत तरह का व्यवहार होता था। जिसे खत्म करने के लिए सरकार आरक्षण का प्रवाधान लेकर आई । लेकिन शुरुआत में ये प्रवाधान केवल 10 सालों के लिए था । लेकिन वोट बैंक खो जाने के डर से आने वाली सभी सरकारों ने इसे कभी खत्म नहीं होने दिया ।आज के वक्त में स्कूल और विश्वविद्यालयों  से लेकर सभी सरकारी नौकरियों में  sc/st को आरक्षण दिया जाता है ।

लेकिन भले ही sc/st स्टूडेंस को विश्वविद्यालयों में कोटा मिलता हो । पर कॉलेज में युवाओं के बीच जाति या धर्म बंटता नजर नहीं आता । आप कभी भी जब किसी कॉलेज या स्कूल का दौरा करेंगे तो आप पाएंगे कि वहां कई स्टूडेंस के अपने फ्रेंड सर्कल है जिनमें हिंदु , मुस्लिम , सिक्ख ,ईसाई और सभी जाति के लोग फिर चाहे वो sc/st कोटे से हो या जनरल सब साथ में मौज मस्ती करते यहां तक कि एक ही प्लेट में खाना शेयर करते नजर आते है । उस वक्त आपको महसूस होता है कि भारत से ज्यादा खूबसूरत और बेहतरीन जगह पूरी दुनिया में कहीं नहीं है ।

यूपीएसई की टॉपर टीना डाबी जो कि एक दलित परिवार से हैं उन्होनें यूपीएसई के दूसरे नंबर के टॉपर कश्मीर के अतहर अली खान से हाल ही में शादी रचाई । जो इस बात का सबूत है कि भारतीय युवाओँ की सोच जाति धर्म से कहीं ज्यादा ऊचीं है । हालांकि कई बार पढ़े लिखे युवाओं को भी संप्रदायों को भड़काने वाली राजनीति प्रभावित कर जाती है । जिस वजह से कुछ युवा इन जाति धर्म की राजनीति करने वालों का शिकार हो जाते हैं ।

पर इसमें दोष उनका नहीं माना जा सकता । क्योंकि कई बार मानसिकता भी दूसरों के प्रभाव में आ जाती है । जिसे बचने का सबसे आसान रास्ता है कि हम अपने विचारों में वो प्रार्दशिता लाए जो युवा को गलत मानसिकता रखने से रोकें । क्योंकि भले ही इंसान को भी मजहब , जाति क्यों न हो पर हकीकत तो यही है कि इंसान की बनावट एक ही है । जिस नाक से मैं या आप सांस लेते है उसी से दूसरे मजहब के लोग भी सांस लेते है ।

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago