अधिकतर लड़कियों के साथ यहीं एक समस्या होती है कि वह यह बात बहुत देर से समझ पाती है कि उनका बॉयफ्रेंड प्यार नहीं बल्कि सिर्फ सेक्स की चाहत रखता है.
जब तक यह बात समझ आती है तब तक बात हाथ से निकल चुकी होती है.
तो आखिर क्या ऐसे में कोई इस बात को समझ सकता है कि यह लड़का प्यार नहीं सिर्फ सेक्स करना चाहता है? तो इसका जवाब है हाँ. लड़कियां अगर ध्यान दें तो इस बात को जान सकती हैं.
आइये जानते हैं उन जरुरी बातों को जो यह जता सकती है कि आपका बॉयफ्रेंड सिर्फ सेक्स की चाहत रखता है-
1. फ़ोन पर उसकी बातें
अगर कोई लड़का या आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ फोन पर सेक्सुअल बातें ज्यादा करता हैं. तो समझ लीजिये कि उसका दिमाग प्यार की तरफ ज्यादा नहीं है. वह तो बस सेक्स का दीवाना है.
2. बार-बार रूम या अकेले में बुलाना
अगर वह आपको बार ऐसी जगह बुलाता है जहाँ उसके साथ उसके दोस्त या एनी लोग नहीं होते हैं. मतलब की अकेले रूम पर या कहीं भी अकेले में तब समझ लीजिये कि उनके दिमाग में सिर्फ एक बात ही घर की हुई है और वह सेक्स है.
3. देर रात को टेक्स्ट करना
देर रात तक आपके साथ अगर आपका बॉयफ्रेंड बात करना चाहता है तो सीधे तौर पर वह प्यार के बहाने कुछ और ही बात करना चाहता है. अधिकतर लड़के रात के समय बहक जाते हैं. या कहें कि अपने असली रंग में आ जाते हैं.
4. अगर वह आपको लगातार गलत जगह छुता है
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको दिन में कई बार गलत जगह छुने की कोशिश करता है तो यह बात कोई मजाक वाली नहीं है. इस तरह के लड़के प्यार के नाम पर आपके साथ धोखा कर सकते हैं. प्यार जैसी चीज को वह बदनाम कर रहे हैं.
5. क्या वह चाहता है कि आप कहीं उसके साथ अकेले घुमने जायें
अगर कोई लड़का यह बात बार-बार आपके सामने रखता है कि चलों कहीं घुमने चलते हैं. हिल स्टेशन, गोवा या कहीं और जहाँ कुछ दिन सिर्फ आप और हम होंगे. तो हो सकता है कि आपके साथ कुछ गलत की प्लानिंग की जा रही हो.
तो अब अगर आप देख रहे हैं कि आपके साथ इनमें से कुछ बातें हो रही हैं तो बेहतर होगा कि आप उनसे दूरी बना लो क्योकि बाद के धोखे से अच्छा होगा कि आप आज ही अपने दिल को समझा लें कि वह आपके लिए अच्छा नहीं है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…