संबंध

‘लिव-इन’ या ‘शादी, किसे ज्यादा मानते हैं युवा

लिव इन रिलेशनशिप में – आज भारत के युवाओं की सोच में पश्चिमीकरण ज्‍यादा और भारतीय सभ्‍यता का प्रभाव कम होता जा रहा है।

पहले के ज़माने में घर-परिवार के लोग मिलकर शादी का फैसला लिया करते थे और दूल्‍हा-दुल्‍हन को शादी की पहली रात ही अपने जीवनसाथी का चेहरा देखने को मिलता था।

विवाह को लेकर तक जो वर्जनाएं थीं आज वो स्‍वतंत्रता बन चुकी है। अब युवाओं को लगता है कि शादी उनका निजी फैसला होना चाहिए। छोटे-बड़े शहरों में अब लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहने को तवज्‍जो देने लगे हैं। हालांकि समाज में अभी तक इसे स्‍वीकृति नहीं मिल पाई है लेकिन फिर भी युवाओं को इससे कोई दिक्‍कत नहीं है।

आप भी सोचते होंगें कि लिव इन में रहकर एक-दूसरे को जानने के बाद शादी का फैसला करना बेहतर होता है या फिर शादी के बाद एक-दूसरे के करीब आना।

आज हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं कि युवाओं की रूचि लिव इन रिलेशनशिप में ज्‍यादा क्‍यों बढ़ रही है।

आजाद पसंद ख्‍याल

इस बात में कोई शक नहीं है कि युवा आजाद पसंद ख्‍यालों वाले होते हैं। इसका मतलब है कि उन्‍हें स्‍वतंत्रता की चाहत होती है। लड़का हो या लड़की, दोनों को ही आजादी चाहिए होती है और वो शादी करके एक-दूसरे के साथ रिश्‍ते में फंसना नहीं चाहते हैं।

जिम्‍मेदारियों से बचना

आप चाहे मानें या ना मानें लेकिन आज की पीढ़ी अपनी जिम्‍मेदारियों से जी चुराती है। शादी के रिश्‍ते में पति-पत्‍नी एक-दूसरे की जिम्‍मेदारी होते हैं लेकिन लिव इन में ऐसा कुछ नहीं होता है। लिव इन रिश्‍ते में सब कुछ ठीक रहा तो बढिया वरना दोनों के रास्‍ते आसानी से अलग हो जाते हैं।

तलाक का झंझट नहीं

अगर दोनों पार्टनर्स में से कोई एक तलाक लेना चाहे तो उसके लिए मुश्किल हो जाती है। जब तक कि उसका दूसरा पार्टनर उसे तलाक देने के लिए राजी ना हो जाए वो उस रिश्‍ते से नहीं निकल सकता है। इस वजह से भी अब लोग लिव इन को ज्‍यादा महत्‍व देने लगे हैं। लिव इन में रहने पर तलाक लेने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते हैं और आप दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं।

फैमिली का झंझट

अमूमन देखा गया है कि शादी के बाद लड़कियों को अपने पार्टनर की फैमिली के साथ एडजस्‍ट होने में दिक्‍कत होती है और ऐसे में कई बार शादी के शुरुआती साल उथल-पुथल में गुज़र जाते हैं जबकि लिव इन में ऐसा कोई सीन नहीं है। लिव इन में आपकी फैमिली इनवॉल्‍व नहीं होती है और जब परिवार ही नहीं होगा तो फिर दो लोगों के बीच उन्‍हें लेकर झगड़ा ही नहीं होगा।

कुछ लोग आर्थिक सुरक्षा के लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। जो लोग शादी पर भरोसा नहीं करते हैं वो लिव इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं। इसके अलावा जिनके मां-बाप की शादी तनावपूर्ण रही हो वो लोग भी शादी को ज्‍यादा वरीयता नहीं देते हैं। उन्‍हें शादी एक बोझ लगने लगती है और उनकी जिंदगी में शादी के कोई मायने नहीं रह जाते हैं। इस वजह से भी लोग लिव इन में रहना पसंद करते हैं।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago