पच्चीसवाँ जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत ख़ास होता है!
बचपन से लेकर जवान होते-होते बहुत कुछ सोचा होता है कि ये करना है, वो हासिल करना है, ये सपने पूरे होंगे, वैसा सा कुछ कमाल होगा! पर 25 साल के होते-होते लगता है क्या हुआ और क्या नहीं हुआ?
आईये देखें कि क्या मिल गया और क्या रह गया:
1) मोहब्बत
फ़िल्मों और कहानियों में पढ़ कर लगता है 25 के होते-होते इश्क़ भी हो जाएगा, शादी भी और शायद एक-आध बच्चा भी! पर हक़ीक़त अलग ही निकलती है, है ना?
2) करियर
ये भी सोचा होगा कि करियर तो बन ही चुका होगा 25 की उम्र में! एक अच्छी नौकरी होगी, बढ़िया सैलरी होगी, लाइफ़ सेट होगी! हुआ क्या?
3) अपना घर
हिंदुस्तान में अपना घर होना आज भी सबसे बड़ा सपना होता है सभी की| लेकिन 25 तो छोड़िये, कई लोग ज़िन्दगी भर ये सपना पूरा नहीं कर पाते! अगर आप इसके आस-पास भी पहुँच गए हैं तो ख़ुशक़िस्मती समझिए और मेहनत करते रहिये!
4) परिवार तो ज़रूरी है
टीनएज के दिनों में घरवाले जान पर आते थे! पापा के साथ घूमने जाने में शर्म के मारे आँखें ऊपर नहीं उठती थीं और मम्मी का प्यार तो ऐसा लगता था कि किसी सीरियल का मेलोड्रामाटिक सीन चल रहा हो! और 25 के होते ही लगने लगता है कि परिवार से बढ़कर खुशियाँ और कहाँ मिलेंगी?
5) दृष्टिकोण
बचपने में लगता है कि जो पता है, जो समझते हैं, बस वही सब सही है, वही एक मात्र सच्चाई है! अब समझ आता है कि एक ही बात के कई पहलू होते हैं और हम हमेशा सही नहीं, कभी-कभार ग़लत भी होते हैं!
6) ख़ास जन्मदिन
हमेशा लगता था कि 25 साल के होते ही जन्मदिन पूरे जोश से मनाया जाएगा, आख़िर ख़ास लम्हा है ज़िन्दगी का! लेकिन जैसे ही वो ख़ास दिन आया, लगा कि पार्टी ज़रूरी है पर उसके लिए पागल होना ज़रूरी नहीं है! एक नयी शुरुआत को समझदारी के साथ भी शुरू किया जा सकता है, है ना?
7) नक़ाब गायब
कम से कम ख़ुद के साथ तो एक सच्ची बातचीत शुरू हो ही जाती है! इस से पहले दुनिया के आगे डींगें हाँकना, दूसरों को इम्प्रेस करने की कोशिश में अतरंगी से कपड़े पहनना, अजीबोग़रीब बातें करना आम सी बात थी| लेकिन वक़्त के साथ समझ आ जाती है कि जैसे हो, वैसे रहो यार!
आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ या कुछ और नायाब बातें हुईं? हमें बताईयेगा ज़रूर!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…