पच्चीसवाँ जन्मदिन हर किसी के लिए बहुत ख़ास होता है!
बचपन से लेकर जवान होते-होते बहुत कुछ सोचा होता है कि ये करना है, वो हासिल करना है, ये सपने पूरे होंगे, वैसा सा कुछ कमाल होगा! पर 25 साल के होते-होते लगता है क्या हुआ और क्या नहीं हुआ?
आईये देखें कि क्या मिल गया और क्या रह गया:
1) मोहब्बत
फ़िल्मों और कहानियों में पढ़ कर लगता है 25 के होते-होते इश्क़ भी हो जाएगा, शादी भी और शायद एक-आध बच्चा भी! पर हक़ीक़त अलग ही निकलती है, है ना?