हनी सिंह का दीवाना भारत में बच्चा-बच्चा है.
गली-गली में हनी सिंह के गानों को गाते हुए युवा साफ़ देखे जा सकते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शुरुआत के दिनों में इसी हनी सिंह को संघर्ष भी करना पड़ा है.
संघर्ष भी ऐसा नहीं कि कुछ दिनों का रहा हो एक लम्बा संघर्ष जैसे हनी सिंह को कोई अज्ञातवास हुआ हो.
शुरुआत में यो यो हनी सिंह कुछ अलग लेकिन अश्लील गाने नहीं बनाना चाहता था लेकिन शायद यह इनकी मज़बूरी ही रही होगी या फिर बोल सकते हैं कि वक़्त की डिमांड की हनी सिंह को यही चुनना पड़ा.
तो आइये जानते हैं तस्वीरों में हनी सिंह की लाइफ से जुड़ी हुई कुछ अहम् बातें-
1. मिमिक्री के लिए फेमस थे हनी सिंह
हनी सिंह स्कूल के दिनों से ही अपनी मिमिक्री के लिए मशहूर थे. इनका सबसे अच्छा किरदार अमोल पालेकर जी थे. अक्सर ही यह स्कूल में कई बॉलीवुड स्टार की नकल करते देखे जा सकते थे.
2. पर नहीं लगता था दिल पढ़ाई में
यो यो हनी सिंह गाने बनाने और गाने में जीतने उस्ताद हैं, पढाई में यह उतने ही खराब रहे हैं. इनको पढ़ना कभी अच्छा नहीं लगता था. स्कूल में पढ़ाई के लिए अक्सर डांट पड़ती थी.
3. एक्टर भी हैं हनी सिंह
बहुत अधिक लोग नहीं जानते हैं कि हनी सिंह एक अच्छे एक्टर भी हैं. वैसे कुह जानकार लोग बताते हैं कि हनी सिंह जिस फिल्म मैं एक्टिंग करते हैं वह परदे पर अच्छा बिजनेस कर लेती है. फिर चाहे इनका रोल घंटों का हो या बस कुछ पल का. अभी तक हनी सिंह, मिर्जा (2012, पंजाबी), तू मेरा 22 मैं तेरा 22 (2013, पंजाबी), बॉस (2013, हिंदी), द एक्सपोज (2014, हिंदी), इन फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.
4. विवादों का साथ रहा हमेशा
हनी सिंह और विवाद, दोनों एक दूसरे का साथ छोड़ना नहीं चाहते हैं. आये दिन एक नया विवाद हनी सिंह के गले लग जाता है. याद हो कि दिल्ली के एक रेप घटना पर बने गाने पर भी इनके खिलाफ ऍफ़आईआर दायर की गयी थी.
5. शादी हुई या नहीं हुई, किसको मालूम
यो यो हनी सिंह आज तक अपनी शादी को लेकर खुलकर नहीं बोलते हैं. कुछ तस्वीरें कहती हैं इनकी शादी हो चुकी है तो वहीँ हनी सिंह बोलते हैं कि नहीं मैं अभी तक कुंवारा ही हूँ. लेकिन कई बार दबी जुबान में ही सही हनी सिंह ने यह कबूला है कि उनकी पत्नी को भी इनके गाने खूब पसंद आते हैं.
तो ऐसी है कुछ यो यो हनी सिंह की लाइफ, ख़्वाबों से प्यार किया और ख्वाबों का ही पीछा किया. आज अपने ख्वाबो के कारण ही हनी सिंह इतने विख्यात हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…