हनी सिंह का दीवाना भारत में बच्चा-बच्चा है.
गली-गली में हनी सिंह के गानों को गाते हुए युवा साफ़ देखे जा सकते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शुरुआत के दिनों में इसी हनी सिंह को संघर्ष भी करना पड़ा है.
संघर्ष भी ऐसा नहीं कि कुछ दिनों का रहा हो एक लम्बा संघर्ष जैसे हनी सिंह को कोई अज्ञातवास हुआ हो.
शुरुआत में यो यो हनी सिंह कुछ अलग लेकिन अश्लील गाने नहीं बनाना चाहता था लेकिन शायद यह इनकी मज़बूरी ही रही होगी या फिर बोल सकते हैं कि वक़्त की डिमांड की हनी सिंह को यही चुनना पड़ा.
तो आइये जानते हैं तस्वीरों में हनी सिंह की लाइफ से जुड़ी हुई कुछ अहम् बातें-
1. मिमिक्री के लिए फेमस थे हनी सिंह
हनी सिंह स्कूल के दिनों से ही अपनी मिमिक्री के लिए मशहूर थे. इनका सबसे अच्छा किरदार अमोल पालेकर जी थे. अक्सर ही यह स्कूल में कई बॉलीवुड स्टार की नकल करते देखे जा सकते थे.