यशवंत सिन्हा – राजनीति में कौन कब बागी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ।
आज के दौर की राजनीति कुछ ऐसी है कि विपक्ष के वार से पहले घरवालों के वार झेलने पङते है । जिसका सबसे सही उदाहरण है बीजेपी और उनकी पार्टी वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की तकरार । आजकल यशवंत सिन्हा रामायण के विभिषण जैसे हो गए जो खुद के घर में आग लगाने पर तुले है । यशवंत सिन्हा आए दिन देश की अर्थवस्था को लेकर अपनी ही पार्टी पर अंगुली उठा रहे हैं तो कभी कश्मीरियों को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियाँ में छाए हुए । अब यशवंत जी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पिक भी बङी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। दरअसल ये तस्वीर एक बुक लॉन्च इवेंट की है।
जहां दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने शिरकत की थी।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर यशवंत सिन्हा और केजरीवाल को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया ।और तस्वीर पर फनी – फनी कमेंट करना शुरू कर दिए ।
जिस पर एक यूजर ने बङे मजाकिया अंदाज में यशवंत सिन्हा को ट्रोल करते हुए लिखा -” सिन्हा जी हम थोङा मौन क्या हुए आप तो सुपरमैन बन गए। “
एक यूजर ने तो केजरीवाल और यशवंत सिन्हा की इस तस्वीर की गहराई को समझते हुए लिखा – ” कब के बिछङे आज हम हम यहाँ मिले “
एक यूजर ने कमेंट किया -“आखों ही आखों में इशारा हो गया “
आपको बता दें यशवंत सिन्हा ने देश की खराब अर्थवस्था के लिए अपनी ही पार्टी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था औऱ पार्टी के फैसलो को गलत ठहराया था। जिस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली को जवाब देने के लिए सामने आना पङा था।
इसके बाद कश्मीरियों को लेकर पर भी यशवंत सिन्हा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि -“बीजेपी ने भावनात्मक रूप से कश्मीरियों का विश्वास खो दिया है। “
वही दूसरी तरफ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जो पहले आए दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी न किसी बात को लेकर इल्जाम लगाते रहते थे । काफी लंबे वक्त से चुप है । इसकी वजह कपिल मिश्रा से हुआ विवाद है। या कुछ और कहना तो मुश्किल है लेकिन इतने कह सकते हैं जबसे सीएम केजरीवाल चुप है ।
दिल्ली की राजनीति काफी शांत है। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल की इस चुपी को लेकर एक समारोह में बङे मजेदार अंदाज में कहा था-“जब केजरीवाल चुप है पार्टी में सब ठीक है। “