विशेष

हररोज़ करीब 5 करोड़ लोग देखते है WWE अंडरटेकर की ये रियल लाइफ तसवीरें !

अंडरटेकर की रियल लाइफ – WWE के चैम्पियन अंडरटेकर को भला कौन नहीं जानता है.

इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि अंडरटेकर जिससे भी लड़ने आते थे तो उस खिलाड़ी की हालत अपने आप खराब हो जाती थी. अंडरटेकर का शरीर तो जैसे लोहे का था. ना इनको कभी दर्द होता था और ना ही यह खिलाड़ी कभी थकता था.

WWF हो या फिर WWE दोनों ही खेल में जैसे अंडरटेकर ने जमकर अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया था. इनके चाहने वालों की संख्या कुछ हजारों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.

तो आइये आपको आज हम अंडरटेकर की रियल लाइफ दिखाते हैं –

1. अंडरटेकर अपना खाली समय इन दिनों परिवार के लोगों के साथ बिता रहे हैं. खेल की वजह से अंडरटेकर काफी समय तक अपने परिवार से दूर रहे थे इसकी भरपाई वह आज कर रहे हैं.

2. इनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं. इस फोटो में जो युवा लड़का है वह अंडरटेकर का बेटा बताया जाता है.

3. अंडरटेकर की यह फोटो युवास्था की है. वाकई इस फोटो को देखकर लगता है कि अंडरटेकर आज कितने बदल गये हैं. इनकी यह फोटो सबसे अधिक वायरल हुई है. इसको करोड़ों लोग देख चुके हैं.

4. अंडरटेकर दोस्तों के साथ मस्ती करना कभी नहीं भूलते हैं. आज अंडरटेकर कई युवा लोगों को फाइट की ट्रेनिंग भी देते हैं.

5. क्या बात है एक महिला फाइटर भी अंडरटेकर को आज टक्कर देने की सोचती हैं लेकिन सच यह है कि शेर बस बूढा हुआ है किन्तु कमजोर बिलकुल नहीं हुआ है.

6. आपने निश्चित रूप से अंडरटेकर की यह तस्वीर नहीं देखी होगी. जो खिलाड़ी रिंग में इतना खतरनाक होता है वह बच्चों के मामले में उतना ही सॉफ्ट भी है.

7. अपने चाहने वालों को अंडरटेकर कभी नाराज या निराश नहीं करते हैं. जब भी कोई फोटो लेने के लिए बोलता है तुरंत तैयार हो जाते हैं.

8. अंडरटेकर को फ़ुटबाल का खेल भी काफी पसंद है इसलिए इनकी आज की लाइफ में इस खेल को देखना भी शामिल है.

9. ऐसा भी बोला जाता है कि अंडरटेकर ने अपने पूरे करियर में सिर्फ एक ही फाइट हारी है. अपने डेब्यू में इनको हार का सामना करना पड़ा था.

10. अंडरटेकर अपने करियर में लूक के कारण भी काफी मशहूर रहे थे. इनके रिंग में आने का अंदाज ही अच्छों-अच्छों की बैंड बजा देता था.

ये है अंडरटेकर की रियल लाइफ – इस तरह से अंडरटेकर की अभी की लाइफ परिवार, दोस्त और जिम्मेदारी पूरी करने में ही गुजर रही है. वैसे खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि अंडरटेकर जल्द ही एक बार फिर से फाइट रिंग में उतर सकते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago