अब कई बार हमको पता ही नहीं होता हैं कि हम पर किसी की निगाह भी है और हम अजीब हरकतें कर देते हैं.
लेकिन कोई तो है जो हर समय हम पर निगाह रखता है और हम कुछ बहुत अजीब करते हुए कैमरे में पकड़े जाते हैं.
आज आप देखेंगे लड़कियों की अजीबोगरीब हरकतें जो उनको नहीं करनी चाहिए थीं लेकिन उन्होंने कर दी हैं-
1. अब आप ही बताओ कि भला जिस इंसान ने यह फोटो लिया है उसको यह काम करना चाहिए था? क्योकि खुजली तो कभी भी और कहीं भी हो सकती है भाई.
2. दूध देने वाले पशुओं से अब क्या बहस करना यार.
3. अब ऐसे भी भला क्या गोल्फ खेलना और खेलते वक़्त ध्यान सही जगह रखना चाहिए.
4. दिमाग को सही जगह रखिये कि हर बार गलत सोचना भी सही नहीं होता है. क्या पता दिल का दर्द ऐसे ही दूर होता हो.
5. जो दिखता है ना वो होता नहीं है और जो होता है ना वो दिखता नहीं है. क्या समझे ?
6. बाबा रामदेव ही शानदार योगा नहीं कर सकते हैं बल्कि और भी लोग हैं जो बाबा को टक्कर दे सकते हैं.
7. अब इस तरह से इन लड़कियों के इस व्यवहार की आलोचना तो खूब होनी चाहिए.
8. इनसे तो खुलेआम एक पब्लिक शो में इतनी बड़ी गलती हो गयी थी. पब्लिक है सब जानती है.
9. देख तेरे संसार की हालत, कितना बदल गया इंसान.
10. तो क्या जिम के अन्दर लड़कियों को मेहनत नहीं करनी पड़ती है क्या? लेकिन इनको क्या पता था कि मेहनत इस तरह से नजर आएगी.
11. कभी-कभी कुछ ना भी करना चाहो तो भी बहुत कुछ हो जाता है गुरू.
12. देखो अब ऐसे कभी करना चाहिए? आप ही बताओ
13. क्या सपोर्ट है यार.
14. कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है. इसलिए घर से अच्छी तैयारी के साथ आना चाहिए.
15. एक औरत ही दूसरी औरत से जलती है. पब्लिक में एक दूसरे से जलने वाली काफी लड़की देखी जा सकती हैं.
ये थी लड़कियों की अजीबोगरीब हरकतें – यह तस्वीरें बता रही हैं लड़कियों की अजीबोगरीब हरकतें – पब्लिक में लड़कियां कितनी डरावनी चीजें कर देती हैं.
कई बार तो इनको भी नहीं मालूम पड़ता है कि इन्होनें क्या कर दिया है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…