जवानी जिंदाबाद
इस फिल्म का शायद आपने नाम भी नहीं सुना होगा और शायद आमिर को भी ये फिल्म याद नहीं होगी. लेकिन अगर कभी मौका मिले तो ये फिल्म ज़रूर देखना. आमिर खान की ही नहीं तीनों खान में भी किसी ने शायद ही ऐसे फिल्म कभी की हो.
ये फिल्म देखकर लगता है कि ना किसी कलाकार ने फिल्म की कहानी पढ़ी ना निर्देशक को कोई मतलब था. लेकिन एक बात तो है ये फिल्म बुरी फिल्मों की क्लासिक है. वैसे नाम c ग्रेड फिल्म का लगता है पर ये फिल्म दहेज़ समस्या के बारे में है.