5. इससे उत्तम कुछ नहीं की सत्यनारायण की कथा हो घर में
शास्त्र भी बताते हैं कि अगर दिवाली की सुबह घर के अन्दर सत्यनारायण की कथा हो जाती है तो इससे पूरे परिवार के दुःख-कष्टों का अंत होने लगता है. घर में सकारात्मक शक्ति आती है और इस पूजा से व्यक्ति के भाग्य का भी उदय होता है. वैसे भी इस कथा को कराने में मात्र कुछ आधा घंटा ही लगता है. राम जी ने अपने राज्य में पहुँचने के बाद सत्यनारायण की कथा का आयोजन कराया था.
तो इस तरह से दिवाली के दिन इन देवों की पूजा जरुर करें. त्यौहार के दिन बुराइयों को छोड़कर अगर आप ईश्वर की तरफ ध्यान लगाते हैं तो इससे आपके दुखों का अंत होना निश्चित हो जाता है.