क्या आपका शौक लोगों की बेदर्दी से जान लेना है ?
चौंक गए ना सवाल सुनकर? जब हम किसी से शौक या उनकी पसंद की बात करते है तो अक्सर जो जवाब सुनने को मिलते है वो किताब पढ़ना,संगीत,बागबानी या घूमना फिरना होते है.ज्यादा हुआ तो कुछ थोड़े अजीब जवाब मिल जाते है. लेकिन आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताएँगे जिनका शौक लोगों की बेरहमी से हत्या करना था.
आइये मिलते है दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक और बेरहम हत्यारों से जिन्हें अपने किये पर पछतावा नहीं संतुष्टि मिलती थी.
डेनिस निल्सन
डेनिस की शक्ल देखकर लगेगा कि ये भी आप और हम जैसा ही एक आम इंसान है. लेकिन उसकी कहानी जानकार शेरदिल लोगों की रूह भी काँप उठती है. 1978 से 1983 के दौरान डेनिस ने करीब 15 किशोर और किशोरियों की बेदर्दी से हत्या की थी.
डेनिस इन लोगों को बहला फुसला कर अपने घर लाता था और वहां लाकर उनकी हत्या कर देता था. हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए डेनिस या तो लाश के टुकड़े कर तंदूर में भुन देता था या फिर उन टुकड़ों को शौचालय में बहा देता था.
अगर शौचालय जाम नहीं होता तो शायद डेनिस आज भी खुला घूम रहा होता. जब प्लम्बर को पानी के पाइप में मांस के टुकड़े मिले तो उसने वो टुकड़े डॉ को जांच के लिए दे दिया. जांच से पता चला कि वो टुकड़े इंसानी जिस्म के है.
उसके बाद डेनिस को गिरफ्तार किया गया और डॉक्टरी जांच में डेनिस के दिमाग को पूरी तरह ठीक पाया गया. इससे साबित हुआ कि डेनिस सिर्फ अपने आनंद के लिए हत्याएं करता था. आज 69 वर्षीय डेनिस जेल में आजीवन कारवास की सजा काट रहा है.
कॉलिन आयरलैंड
एक सैनिक जब हत्यारा बन जाए तब क्या होता है?
कॉलिन ब्रिटिश सैनिक था. उसे समलैंगिक पुरुषों से खासी चिढ़ थी. ये चिढ़ कब उसका पागलपन बन गयी पता ही नहीं चला. एक दिन उसने फैसला लिया कि वो अब गे लोगों की हत्याएं करेगा.
कॉलिन का पहला शिकार एक थिएटर निर्देशक थे. हत्या के बाद खुद कॉलिन ने पुलिस को फ़ोन करके लाश के बारे में बताया. इस घटना के बाद कोलिन ने एक के बाद एक पांच समलैंगिक पुरुषों को मौत के घाट उतारा.
कॉलिन को खुद के ना पकड़े जाने पर इतना भरोसा था कि वो हत्या के बाद खुद स्कॉटलैंड यार्ड को फ़ोन कर उनका मज़ाक उड़ाया करता था.
1993 में कॉलिन को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उसे 5 जीवनकाल की सजा सुनाई. 2012 में colin की जेल में ही बीमारी की वजह से मौत हो गयी.
पीटर सटक्लिफ
क्या कोई खून से लथपथ तड़पते हुए शरीर के साथ सेक्स कर सकता है? कोई साधारण इंसान तो ऐसा सोचकर ही डर जायेगा. ऐसा करने के की हिम्मत कोई राक्षस ही कर सकता है. पीटर सटक्लिफ ऐसा ही राक्षस था.
ब्रिटेन में अक्तूबर 1975 से नवम्बर 1980 के बीच पीटर ने करीब 13 औरतों की नृशंस हत्याएं की. पीटर की शिकार अधिकतर वेश्याएं थी. रात के अंधेर में जब वेश्याएं सुनी सड़कों पर ग्राहक का इंतज़ार करती तो पीटर पीछे से उन पर एक हथौड़े से वार करता. कब चोट से वेश्याएं खून से लथपथ होकर गिर जाती तो वह उनके मरने तक उनके साथ सम्भोग करता और कभी कभी तो मरने के बाद भी लाश के साथ सेक्स करता था.
पीटर ने 13 हत्याओं के अलावा 7 लड़कियों को गंभीर रूप से घायल भी किया था.उसकी गिरफ्तारी भी संदेह के आधार पर हुई थी,जब एक पुलिस वाले ने एक वेश्यालय की तरफ जाते हुए उसकी गाडी को रोककर जांच की थी. आज पत्र की उम्र भी डेनिस की तरह 69 वर्ष है और वो जेल में अपनी सजा काट रहा है. उसने मृत्युपर्यंत जेल की सजा मिली है.
टेड बंडी
टेड बंडी शायद २०वी सदी का सबसे खतरनाक अमेरिकी हत्यारा था. टेड को करीब 30 औरतों की हत्या का ज़िम्मेदार माना गया था. लेकिन पुलिस और सूत्रों के मुताबिक उसके 60 से भी ज्यादा हत्याएं की थी.
टेड अपनी मासूमियत से या फिर घायल या अपंग होने का नाटक कर अपने शिकार को फंसाता था. या फिर अपनी आकर्षक छवि से वो लड़कियों को अपने काबू में करता था. और उसके बाद उन्हें किसी सुनसान इलाके या शहर के बहार ले जाकर मार देता था.
लाश को ठिकाने लगाने के बाद भी बंडी फिर उस स्थान पर जाता और जब तक लाश सड़ने नहीं लगती टब तक उसके साथ सेक्स करता था.
पकडे जाने के बाद जब बंदी के कारनामें कोर्ट में बताये गए तो एक बार तो अच्छे से अच्छे बहादुर पुलिस वालों और जज के भी दिल दहल गए. टेड को हत्याओं के जुर्म में कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई.
आंद्रे चिकातिलो
अगर टेड को शैतान कहा जाए तो आंद्रे शैतान का भी बाप था. टेड अमेरिका में इस सदी का सबसे खतरनाक सीरियल किलर था लेकिन दुनिया का सबसे खतरनाक हैवान हत्यारा आंद्रे ही था. 1978 से 1990 के दौरान उक्रेन के इस हत्यारे ने 53 से भी ज्यादा बच्चों और औरतों का बेदर्दी से क़त्ल किया.
आंद्रे के अधिकतर शिकार सडक किनारे रहने वाले बेघर लोग होते थे. आंद्रे का हत्या करने का तरीका इतना वहशी था कि उसके शिकारों की लाश को देखना आम आदमी क्या पुलिस वालों के लिए भी देखना मुश्किल होता था. आंद्रे मरने के बाद भी तब तक लाशों को पीटता रहता था जब तक की उसके अंदर के वहशी को शांति नहीं मिलती थी. कोर्ट में जब उसे 53 हत्याओं का जिम्मेदार बताया तो उसने कहा कि उसने ५६ हत्याएं की है.
सदी के इस सबसे खतरनाक हत्यारे को कोर्ट ने मौत की सजा दी. 1994 में वैलेंटाइन्स डे के दिन आंद्रे को गोली मार कर मौत की नीद सुला दिया गया.
किसी को थप्पड़ मरने से पहले भी हम सौ बार सोचते है,एक जानवर तक का खून बहाने की हिम्मत हमसे नहीं होती. लेकिन इन हत्यारों को देखिये जिन्होंने एक नहीं बल्कि दसों खून किये और उसके बाद भी कोई शिकन नहीं आया.
इनकी शक्ल भले ही इंसान जैसी हो लेकिन थे ये सब हैवान.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…