ENG | HINDI

मिलिए दुनिया के सबसे बेरहम हत्यारों से…हत्या करना इनका पेशा नहीं शौक था!

serial-killer

पीटर सटक्लिफ 

peter

क्या कोई खून से लथपथ तड़पते हुए शरीर के साथ सेक्स कर सकता है? कोई साधारण इंसान तो ऐसा सोचकर ही डर जायेगा. ऐसा करने के की हिम्मत कोई राक्षस ही कर सकता है. पीटर सटक्लिफ  ऐसा ही राक्षस था.

ब्रिटेन में  अक्तूबर 1975 से नवम्बर 1980 के बीच पीटर ने करीब 13 औरतों की नृशंस हत्याएं की. पीटर की शिकार अधिकतर वेश्याएं थी. रात के अंधेर में जब वेश्याएं सुनी सड़कों पर ग्राहक का इंतज़ार करती तो पीटर पीछे से उन पर एक हथौड़े से वार करता. कब चोट से वेश्याएं खून से लथपथ होकर गिर जाती तो वह उनके मरने तक उनके साथ सम्भोग करता और कभी कभी तो मरने के बाद भी लाश के साथ सेक्स करता था.

पीटर ने 13 हत्याओं के अलावा 7 लड़कियों को गंभीर रूप से घायल भी किया था.उसकी गिरफ्तारी भी संदेह के आधार पर हुई थी,जब एक पुलिस वाले ने एक वेश्यालय की तरफ जाते हुए उसकी गाडी को रोककर जांच की थी. आज पत्र की उम्र भी डेनिस की तरह 69 वर्ष है और वो जेल में अपनी सजा काट रहा है. उसने मृत्युपर्यंत जेल की सजा मिली है. 

1 2 3 4 5 6