डेनिस निल्सन
डेनिस की शक्ल देखकर लगेगा कि ये भी आप और हम जैसा ही एक आम इंसान है. लेकिन उसकी कहानी जानकार शेरदिल लोगों की रूह भी काँप उठती है. 1978 से 1983 के दौरान डेनिस ने करीब 15 किशोर और किशोरियों की बेदर्दी से हत्या की थी.
डेनिस इन लोगों को बहला फुसला कर अपने घर लाता था और वहां लाकर उनकी हत्या कर देता था. हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए डेनिस या तो लाश के टुकड़े कर तंदूर में भुन देता था या फिर उन टुकड़ों को शौचालय में बहा देता था.
अगर शौचालय जाम नहीं होता तो शायद डेनिस आज भी खुला घूम रहा होता. जब प्लम्बर को पानी के पाइप में मांस के टुकड़े मिले तो उसने वो टुकड़े डॉ को जांच के लिए दे दिया. जांच से पता चला कि वो टुकड़े इंसानी जिस्म के है.
उसके बाद डेनिस को गिरफ्तार किया गया और डॉक्टरी जांच में डेनिस के दिमाग को पूरी तरह ठीक पाया गया. इससे साबित हुआ कि डेनिस सिर्फ अपने आनंद के लिए हत्याएं करता था. आज 69 वर्षीय डेनिस जेल में आजीवन कारवास की सजा काट रहा है.