ENG | HINDI

दुनिया की कुछ ऐसी फोटो जो आपको हैरत में डाल देंगी

अजीब फोटो

अजीब फोटो – फोटो खिंचवाने का शौक तो आपको भी बहुत होगा, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

आपका दिमाग चक्कर काटने लगेगा. आप इस सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये हो कैसे रहा है? कैसे ये अजीब फोटो निकाली गई हैं. जिन लोगों का दिल कमज़ोर है वो ये अजीब फोटो बिलकुल न देखें.

पहली बार देखें या आखिरी बार. हर बार यही लगता है की आखिर ये फोटो ली कैसे गई है.

इस फोटो को देखने पर लगेगा कि लड़की को उंचाई से डर लग गया और उसे उल्टी होने लगी, लेकिन गैर से देखने पर लगेगा कि लड़की ने सिर्फ मुंह खोला है. असल में पीछे झरना बह रहा है.

आप खुद ही बताइये की लड़की ने कपड़े पहने हैं या पेंट पहना है?

अगर आपका दिल कमज़ोर है तो ऐसी फोटो बिलकुल न देखें. क्या इस लड़की ने अपना गला काटकर उसे पकड़ रखा है?

इस तरह का संतुलन तो सर्कस में ही देखने को मिलता है. इस बोतल के ऊपर लड़की कैसे खड़ी है आप भी देखिए.

ये क्या हुआ? आदमी है लेकिन कटा हुआ. कमर के नीचे का भाग अलग है. ये कैसे संभव है. इन्टरनेट पर इस फोटो की सच्चाई जानने के लिए लोग लगे हुए हैं.

अगर आप भी बहुत ज्यादा जंक फ़ूड खाते हैं तो कुछ समय के बाद ठीक इसी तरह मोटे हो जाएंगे.

इस आदमी का सर इतना भारी हो गया कि उसके शरीर के भार से ज्यादा हो गया है. ये आदमी अपने बढे हुए सर को कैसे ले जा रहा है.

हे भगवान्! ऐसे कैसे किसी ने अपने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया. भला ये भी कोई बात है. बच्चा दिवार से जा टकराया.

नॉन वेज तो सब खाते हैं, लेकिन ये क्या, ये आदमी तो लड़की को खाने जा रहा है. ऐसे कैसे हो सकता है? भला ये आदमी किसी लड़की को कैसे खा सकता है?

ये है अजीब फोटो – इस तरह की अजीब फोटो लोगों को हैरत में डाल देती हैं कि आखिर ये कैसे ली गई हैं. आप ज्यादा दिमाग मत लड़ाइए बस फोटो को देखकर एन्जॉय कीजिये.