भारतीय सेना को आज बेशक तकनीक और हथियार बाहर के देशों से खरीदने पड़ रहे हैं लेकिन भारतीय सेना के जवानों का जज्बा और हिम्मत से सारा विश्व घबराता है.
असल में सच यह है कि देश प्रेम का सबसे अच्छा उदाहरण भारत के जवान ही पेश करते हैं. भारत के मरीन कमांडों आज दुनियाभर में अपना लोहा मनवा चुके हैं.
पाकिस्तान को चाहे उसके घर में घुसकर मारने की बात हो या चीन को सरहदों पर रोकने की बात हो, भारत के मरीन कमांडों ने सभी काम अच्छे से किये हैं.
आज हम आपको बताते हैं कि वह 8 बातें जिनके कारण भारत के मरीन कमांडों से सभी देश खौफ खाते हैं-
1. मार्कोस मरीन कमांडों का पूरा नाम इन्डियन मरीन स्पेशल फ़ोर्स रखा गया था. बाद में इसी सेना को मरीन कमांडों फ़ोर्स बोला जाने लगा है. भारत के मरीन वह सैनिक होते हैं जो बहुत ही ख़ास हथियारों से लैस होते हैं.
2. भारतीय मरीन कमांडों के बारें में एक सबसे बड़ी कहावत यह मशहूर है कि अगर आप इन कमांडों के हाथ-पैर बांधकर समंदर में फैंक देंगे तब भी यह कमांडों तैर कर किनारे तक आने में सक्षम होते हैं.
3. इन मरीन कमांडों को सालों तक खास ट्रेनिंग दी जाती है. जब ट्रेनिग शुरू होती है तब तो कई हजार लोग होते हैं लेकिन अंत में ट्रेनिंग खत्म होने पर कुछ सौ लोग ही मार्कोस मरीन कमांडों बन पाते हैं.
4. भारत के मरीन इसलिए विश्व के सबसे खतरनाक लडाकों में शामिल है क्योकि इनकी ट्रेनिंग दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेनिंग में शामिल है. भारत के इन कमांडों को कुछ 3 साल तक ट्रेन किया जाता है.
5. दुनिया की बेहतरीन लड़ने की कुछ छह से आठ कलायें इन लड़ाकों को भारत सिखाता है. यहाँ तक की यह मरीन लगातार कई सप्ताह तक भूखे-प्यासे लड़ने के लिए काबिल होते हैं.
6. इन लडाकों को कई तरह की भाषा सिखाई जाती हैं. इनको ख़ास कोर्ड में बात करना सिखाया जाता है. भारत की अधिकतर भाषाओँ का ज्ञान इनको दिया जाता है.
7. भारतीय मरीन कमांडों को जो बात सबसे खास बनाती है वह है इनका अध्यात्म. दुनिया के किसी भी सैनिक को धैर्य की शिक्षा नहीं दी जाती है जबकि भारत के मरीन धैर्य से काम करते हैं.
8. भारतीय मरीन लड़ाकों के पास दुनिया के सबसे अधिक ख़ास और महंगे हथियार होते हैं. यह मरीन मिनटों में किसी एक शहर को तबाह करने का दम रखते हैं.
ये है भारत के मरीन कमांडों – इस तरह से भारत के मरीन कमांडों की यही ख़ास बातें हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान और चीन की सेना भी इन भारत के मरीन कमांडों से खौफ खाती है.
इन जाबाजों को हम सभी का एक सलाम तो बनता है. यदि आपको देश के इन जवानों पर गर्व हो तो आप इस लेख को शेयर जरुर करें.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…