ENG | HINDI

दुनिया की ये 10 खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकार आप चौकन्ने हो जायेगे !

दुनिया की खतरनाक बीमारियाँ

6.  इन तीनो बच्चो के चेहरे और शरीर पर बाल ही बाल है. इस बीमारी में आयु के साथ साथ बाल भी बढ़ते चले जाते है. हालाकि ये तीनो बच्चे एक ही घर के है. यह बीमारी दुनिया में सिर्फ 20 लोगो के भीतर पाई गई है. जाहिर है इलाज भी मुश्किल है. डॉक्टर इस बीमारी को ‘येमुरवुल्फ सिंड्रोम’ कहते है.

sangali-sisters-7_1438666

7.   तस्वीर में ये बच्चे बूढ़े नज़र आ रहे है, पर ये जानकर हैरानी होगी कि, इनमे से एक बच्चा (केशव ) 18 महीने का है और दुसरी बच्ची (अंजली ) 7 साल की है. यह बीमारी ही ऐसी है जिसमे बच्चे बूढ़े नजर आने लगते है. राची में रहने वाले इन बच्चो को ‘क्यूटीक्स लक्सा’ नामक बीमारी ने घेर रखा है. आंकड़ो के मुताबिक़, दुनिया भर में इस बीमारी से 200 बच्चे ग्रस्त है. डॉक्टर के मुताबिक़ ऐसे बच्चो की मौत जल्द ही हो जाती है.

anjali0_1454523522

8.  ट्री मैंन के नाम से मशहूर इंडोनेशिया में रहने वाला ये शख्स इस दुनिया में नहीं रहा.  इसे ‘पापिलोमा वायरस’ नामक बीमारी ने अपने शिकंजे में कस रखा था. इस बीमारी में पुरे शरीर का आकर पेड़ जैसा हो जाता है. बताया नहीं जा सकता कि पीड़ित कब तक जी सकेगा. भारत में भी इस बीमारी से लगभग 100 लोग ग्रस्त है.

8-1

9.  पश्चिम बंगाल में रहने वाले कनाई दाल अजीब बीमारी में फंसे है. इनके चेहरे पर बचपन से ही चर्बी जमती गई और अब चेहरे का आकार हाथी की सुंढ की तरह हो गया है. हालकी इस तरह के मरीजो का ऑपरेशन कर बीमारी खत्म की जा रही है, लेकिन मरीजो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.

elephant-man-kanai-das-1_

10.  हाल ही में यह बीमारी चर्चे में आई है. इस बीमारी में 1 साल का बच्चा सेक्स अपील का अनुभव करता है. दिल्ली में रहने वाले एक साल के बच्चे के सीने और प्रायवेट पार्ट में घने बाल जमते जा रहे है. डॉक्टर रस्तोगी की माने तो बच्चे का प्रायवेट अंग अन्य बच्चो की तुलना में बेहद बड़ा है. इस बीमारी को ‘रेयर हार्मोनिल कंडीशन’ कहा जाता है. यह बीमारी 1 मिलियन बच्चो में सिर्फ 5 लोगो को होती है. इस बीमारी में बच्चे की जल्द ही मौत हो जाती है.

F1.large

ये थी दुनिया की खतरनाक बीमारियाँ – इन 10 अजीबो-गरीब बीमारियों के अलावा दुनिया में और भी बहोत खतरनाक बीमारियाँ है, जिसकी जानकारी हमें नहीं है.

हमें तो बस इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इन खतरनाक बीमारियाँ जिनसे खुदको, परिवार को, और समाज को कैसे दूर रखा जाए.

जीवन अनमोल है, इसे प्यार करे, सुरक्षित रखें.

1 2