वर्ल्ड कप T20 शुरू हो ही गया.
यदि 50 ओवर वाला विश्वकप क्रिकेट का कुम्भ ही तो ये T20 विश्वकप को अर्धकुम्भ तो कह ही सकते है.
T20 विश्वकप का आगाज़ हो चुका है. पहले ही दिन एक अद्भुद संयोग हुआ है.
कल खेले गए दोनों मुकाबलों का नतीजा एक ही था. जहाँ ज़िम्बाब्वे की टीम ने हांगकांग की टीम को 14 रन से हराया. वहीँ दुसरे मैच में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच भी रनों का अंतर 14 रन ही था.
क्रिकेट में ऐसे ही रिकॉर्ड और संयोग बनते रहते है. आज जानिए लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम के बारे में
4 ) भारत
एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारत ने लगातार 7 वीं जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जितने के बाद एशिया कप में बिना एक भी मैच हारे भारत ने ये रिकॉर्ड बनाया.
जिस तरह की भारत की फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि भारत लगातार बिना हारे सबसे अधिक T 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. फिलहाल तो भारत इस लिस्ट में 4थे स्थान पर है.
3) आयरलैंड
चौंक गए न ? लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम में आयरलैंड भी शामिल है.
वैसे तो आयरलैंड का प्रदर्शन मैच दर मैच बेहतर हो रहा है.
इस टीम ने 2012 में लगातार 8 मैच जीते थे. ये अलग बात है कि आयरलैंड ने सभी मैच एसोसिएट टीम के विरुद्ध खेले थे. अब देखना ये है कि इस विश्वकप में क्या आयरलैंड मुख्य ड्रा में पहुँच पायेगी और कोई बड़ा उलटफेर कर पाएगी.
2) इंग्लॅण्ड
इंग्लॅण्ड की टीम ने जिस तरह अपने आप को 2015 के विश्वकप के बाद बेहतर किया है वो काबिल ए तारीफ है. इस समय इंग्लॅण्ड की टीम की फॉर्म हर दिग्गज टीम के लिए खतरा है.
गेंदबाज़ी और बल्लेबजी दोनों ही क्षेत्र में इंग्लॅण्ड के पास कुछ बहुत ही खतरनाक खिलाडी है जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते है.
लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम में इंग्लॅण्ड दुसरे स्थान पर है. इस टीम ने सबसे ज्यादा मैच 2010-11 में जीते थे. इस दौरान ही इंग्लॅण्ड की टीम ने t20 विश्वकप भी जीता था. लगातार 8 मैच जीतने के बाद इनका 9वां मैच रद्द हो गया था. इस तरह इंग्लॅण्ड की टीम लगातार 9 मैच में अविजित रही थी.
1) ऑस्ट्रेलिया
जब रिकॉर्ड की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया का नाम अपने आप ही आ जाता है.
चाहे वन डे हो या टेस्ट या फिर T20 क्रिकेट के हर फॉर्मेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले नम्बर पर है.
2009-10 में लगातार 12 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जो रिकॉर्ड बनाया था वो अब तक नहीं टूट सका है. देखना ये है कि क्या इस विश्वकप में भारत इस रिकॉर्ड को तोड़ पायेगा ?
और अब सबसे ज्यादा मैच लगातार हारने का रिकॉर्ड
लगातार सबसे ज्यादा मैच सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देशों की बात तो हमने कर ली. अब जाते जाते उस टीम के बारे में भी आंते है जिसने लगातार सबसे ज्यादा हारने का रिकॉर्ड बनाया है. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी या तोड़ने का प्रयास शायद ही कोई टीम करना चाहेगी. जिम्बाबवे के टीम ने मई 2010 से मार्च 2013 के बीच में लगातार 16 T20 मैच हारे थे.
इसका मतलब ये कि करीब तीन साल के दौरान इस टीम ने एक भी मैच नहीं जीता था.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…