और अब सबसे ज्यादा मैच लगातार हारने का रिकॉर्ड
लगातार सबसे ज्यादा मैच सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले देशों की बात तो हमने कर ली. अब जाते जाते उस टीम के बारे में भी आंते है जिसने लगातार सबसे ज्यादा हारने का रिकॉर्ड बनाया है. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी या तोड़ने का प्रयास शायद ही कोई टीम करना चाहेगी. जिम्बाबवे के टीम ने मई 2010 से मार्च 2013 के बीच में लगातार 16 T20 मैच हारे थे.
इसका मतलब ये कि करीब तीन साल के दौरान इस टीम ने एक भी मैच नहीं जीता था.