2) इंग्लॅण्ड
इंग्लॅण्ड की टीम ने जिस तरह अपने आप को 2015 के विश्वकप के बाद बेहतर किया है वो काबिल ए तारीफ है. इस समय इंग्लॅण्ड की टीम की फॉर्म हर दिग्गज टीम के लिए खतरा है.
गेंदबाज़ी और बल्लेबजी दोनों ही क्षेत्र में इंग्लॅण्ड के पास कुछ बहुत ही खतरनाक खिलाडी है जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते है.
लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम में इंग्लॅण्ड दुसरे स्थान पर है. इस टीम ने सबसे ज्यादा मैच 2010-11 में जीते थे. इस दौरान ही इंग्लॅण्ड की टीम ने t20 विश्वकप भी जीता था. लगातार 8 मैच जीतने के बाद इनका 9वां मैच रद्द हो गया था. इस तरह इंग्लॅण्ड की टीम लगातार 9 मैच में अविजित रही थी.