वर्ल्ड कप T20 शुरू हो ही गया.
यदि 50 ओवर वाला विश्वकप क्रिकेट का कुम्भ ही तो ये T20 विश्वकप को अर्धकुम्भ तो कह ही सकते है.
T20 विश्वकप का आगाज़ हो चुका है. पहले ही दिन एक अद्भुद संयोग हुआ है.
कल खेले गए दोनों मुकाबलों का नतीजा एक ही था. जहाँ ज़िम्बाब्वे की टीम ने हांगकांग की टीम को 14 रन से हराया. वहीँ दुसरे मैच में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच भी रनों का अंतर 14 रन ही था.
क्रिकेट में ऐसे ही रिकॉर्ड और संयोग बनते रहते है. आज जानिए लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली टीम के बारे में