जिम के नुकसान – आजकल हर कोई फिट और स्लिम-ट्रिम बॉडी चाहता है इसी चक्कर में लोगों में जिम जॉइन करने का क्रेज बढ़ा है.
जिम जाकर लोगों को परफेक्ट बॉडी तो मिल जाती है, लेकिन जिम यदि सही तरीके से किया जाए तो फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है. जिम में एक्सरसाइज़ करते समय अगर आप ये गलतियां करते हैं तो जिम के फायदे कम जिम के नुकसान ज़्यादा होंगे, इसलिए जिम जाने वाले खासतौर पर इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
जिम में एक्सरसाइज की शुरुआत करने वाले नए लोग कई सारी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनके मसल्स विकसित नहीं होते और उनकी हाइट भी प्रभावित होती है. ऐसे में लोगों को कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं जिम में की गई कौन सी गलतियां आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.
जिम के नुकसान –
१ – वार्मअप न करना :
आमतौर पर लोग वार्मअप नहीं करते और सीधे वेट उठाने लगते हैं. इससे उन्हें इंजरी होती है. टिश्यू तक फट जाते है. कम से कम दस मिनट का वार्मअप करें. इसमें साइक्लिंग, जंपिंग को शामिल करें. वार्मअप करना बहुत ज़रूरी है.
२ – हाइट पर बात नहीं करते :
जिम ज्वाइन करने वाले नए लोग अपने ट्रेनर से हाइट पर चर्चा नहीं करते और वजन उठाने लगते हैं. इससे उनकी हाइट नहीं बढ़ती. जबकि कई एक्सरसाइज ऐसी हैं जिसको करने से हाइट बढ़ सकती है. इसलिए अगली बार जिम जाने के बाद अपने ट्रेनर को अपनी हाइट बताएं और उसके हिसाब से एक्सरसाइज़ पूछें.
३ – स्ट्रेचिंग न करना :
एक्सरसाइज खत्म करने के बाद लोग सीधे घर चले जाते हैं, जबकि उसके बाद शरीर को ठंडा करना होता है. इसके लिए स्ट्रेचिंग करना अहम होता. इसमें सूर्य नमस्कार या दूसरी एक्सरसाइज शामिल कर सकते हैं. इससे फायदा यह होगा कि आपकी बॉडी का बैलेंस बना रहेगा और स्ट्रेंथ को विकसित करेगा. स्ट्रेचिंग न करने से आपकी मसल्स भी अकड़ जाती है, इसलिए जिम करने या रनिग के बाद भी स्ट्रेचिंग ज़रूर करें.
४ – प्रॉपर ड्रेस में नहीं आते :
कई बार लोग एक्सरसाइज के दौरान चप्पल या लेदर शूज पहनकर आ जाते हैं. इससे चोट लगने का खतरा रहता है. आजकल कई जिम में आयरन वेट का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें प्रॉपर स्पोर्ट्स शूज, ट्रैक पेंट व टीशर्ट में आना चाहिए.
५ – वर्कआउट के बाद प्रॉपर डाइट न लेना :
एक्सरसाइज करने के बाद लोग प्रॉपर डाइट नहीं लेते हैं. इससे उनके मसल्स नहीं बन पाते. इसके लिए प्रोटीन व काब डाइट लेना चाहिए, जैसे कि ब्राउन बेड, ब्राउन राइस, दलिया, वाइट एग, टोफो पनीर और लो फैट का दूध.
६ – ट्रेनर से नहीं पूछते :
अक्सर बिगनर ट्रेनर से बिना पूछे एक्सरसाइज करते हैं. यू-ट्यूब में वीडियो देखकर एक्सरसाइज करने लगते हैं, इससे उनकी बॉडी प्रॉपर साइज में नहीं आती. इसलिए ट्रेनर से पूछने के बाद ही एक्सरसाइज करें.
ये है जिम के नुकसान – आमतौर बिगनर इसी तरह की गलतियां करते हैं. इससे मसल्स तो नहीं बनते बल्कि उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए बिगनर ट्रेनर की देखरेख में अपनी एक्सरसाइज की शुरुआत करें. अगर आप भी जिम जाते हैं तो इन बातों पर गौर कर लें, वरना बॉडी तो नहीं बनेगी उल्टा आपकी सेहत ज़रूर बिगड़ जाएगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…