काम अगर पैशन है, तो शादी कैरीयर है !

ऐसा कुछ आप पहली बार पढ़ रहे होंगे कि काम अगर पैशन है तो शादी कैरीयर है. मगर ये चीज़े इसी तरह हो तो ही दोनों का बैलेंस आप बखूबी कर सकते है.

लोग अपने नौकरी और व्यवसाय को अक्सर एक जिम्मेदारी की तरह हमेशा देखते है. आपको एक बात तो अच्छी से समझनी होगी कि या तो आपको जो अच्छा लगता है उसमे नौकरी करे या फिर जो भी कर रहे हो उसे पुरे दिल से करे.

जब तक आप को पैशन और कैरीयर का असली मतलब नहीं समझ आएगा तब तक आप जीवन में गोते खाते रहोगे.

कैसे हो सकता है?

खुश रहने के लिए जैसे वजह की जरुरत नहीं होती है, आप को केवल उस मनोदृष्टि की अवश्यकता  होनी चाहिए.

हम सब अच्छी तरह जानते है और समझते है कि जीवन में सब कुछ अपने मलतब के हिसाब से नहीं होता है. इसका मतलब यह नहीं की हम जीना छोड़ दे.

बावजूद इसके हम जो भी काम कर रहे है, चाहे वो नौकरी हो या कोई व्यवसाय, उसे पुरे लगन से करना चाहिए.

अपने काम के प्रति अगर आप में वो खिचाव, लगन ना हो तो आप कैसे सोच सकते हो की उस काम में आपको तरक्की मिले! अगर तरक्की नहीं तो आमदनी में बढोतरी नहीं होगी और उस पर जो भी आपके सपने है वो डूब जाएंगे.

इस लिए आपको अपना काम पुरे दिल से करना चाहिए.

कभी आपने वैज्ञानिको को देखा है? वो सब कुछ भूल जाते है जब तक अपना काम पूरा ना हो जाता है. कई बार वो अपनों के कॉल नहीं उठाते ना घर वालों से मिलते है. यहा तक वो खाना पीना भी भूल जाते है. संशोधक अपने काम के प्रति बेहद जजबाती रहते है. यही कारण है की आज हम विज्ञान के क्षेत्र में बड़े बड़े आविष्कार देखते है.

आम उदाहरण देना है तो अपने मनोरंज के मीडिया में काम करने वाले कलाकारों को देख लीजिए. उनकी शादिया एक तो बहुत देर से होती है और जल्द टूट जाती है. यह इस लिए भी है क्योंकि वो अपना अधिक समय काम को देते है अपने घर को नहीं.

लेकिन इन टूटते रिश्तों से आप बचना चाहते हो तो पहले काम को पैशन बनाइए. जिससे आप अपने काम में माहिर रहेंगे और कोई परेशानी आपको हिला नहीं पाएगी.

शादी करीयर कैसे ?

बिलकुल शादी एक कैरीयर है, वो कोई एक रिवाज़ नहीं जो जीवन में आपको एक बार निभाना है. खुश रहने का मंत्र यही है की जीवन में दुःख दर्द बाटों, ख़ास करके अपने जीवन साथी से.

पहले हम ये समझ कर लेते है की कैरीयर क्या है? कैरीयर का मतलब है की जो काम आप कर रहे हो उसमें आगे बढते रहना, कैरीयर की कोई सीमा नहीं होती है.

इसी तरह शादी करने के बाद आपको उस रिश्ते को मजबूत करने के लिए कई उतार चदाव का सामना करना पड़ता है. साथ में कई समस्याओं को देखना पड़ता है. तब जाके आपको पता चलेगा की शादी आपकी कितनी चलेगी. किंतु आप इसको अगर कैरीयर मानते है तो जीवन में कुछ भी हो जाए, कोई समस्या आप की शादीशुदा जिंदगी को हिला नहीं पाएगी. आपके रिश्ते मजबूत तो होंगे और उसमे एक अलग मीठास आने लगेगी.

जितना महत्व आप अपने जीवन में सपनो को देते है उतनी ही अहमियत अपने जीवन साथी को दे. इससे दोनों एक दुसरे के सपनो को आपसी समझ के साथ आखिर तक चल सकेंगे.

यही बात है जिसे आपको अपने जीवन में फ़ॉलो करनी है.

एक बार आप इन बातो को समझ जाओगे तो कभी दुखी नहीं रहोगे और घर परिवार भी खुश रहेगा.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago