हर किसी की नज़र रॉयल परिवार पर टिकी रहती है।
इनके रहन-सहन से लेकर इनकी कुल संपत्ति तक के बारे में पूरी दुनिया जानने को उत्सुक रहती है। आपको लगता होगा कि शाही परिवार में जन्म लेना कितनी खुशकिस्मती की बात है। काश! आपका जन्म भी किसी शाही परिवार में हुआ होता तो आपकी जिंदगी भी मजे में कटती।
अगर आपको लगता है कि शाही परिवार का हिस्सा होना बड़े मज़े की बात है तो आपको बता दें कि शाही परिवार के सदस्यों को सख्त नियम और कानूनों का भी पालन करना पड़ता है। शाही परिवार के सदस्य बहुत सारे नियम और प्रोटोकॉल के साथ आते हैं। इसमें शब्दावली की भी एक सूची शामिल है। इस शब्दावली के मुताबिक शाही परिवार के सदस्य कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस लिस्ट में आने वाले कुछ शब्दों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
आप ब्रिटिश के रॉयल परिवार के सदस्यों से कभी ये शब्द नहीं सुनेंगें। अगर आप भी रॉयल परिवार के लोगों की तरह बात करना चाहते हैं तो जान लें कि आपको अपनी लिस्ट से किन शब्दों को हटाना है।
तो चलिए जानते हैं उन शब्दों के बारे में जो रॉयल परिवार के सदस्य नहीं बोल सकते हैं।
शाही परिवार के लोग बहुत शालीन और सभ्य माने जाते हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही अपनी गरिमा में रहना सिखाया जाता है। इन्हें देखकर एक पल को तो आपको भी लगेगा कि काश आप भी शाही परिवार के सदस्य होते लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इनकी जिंदगी बहुत आसान होती है तो आप गलत हैं।
पूरी दुनिया की नज़र इनके हर कदम और फैसले पर होती है और जैसे हमारे देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की आलोचना होती रहती है वैसे ब्रिटेन में रॉयल परिवार के खिलाफ कोई कुछ नहीं कह सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…