9. टैटू के लिए इतना पागलपन कही और देखने को नहीं मिलेगा. शरीर के हर भाग में बना है टैटू. इसको बनाने वाले की तो जान ही निकल गई होगी. टैटू में बने फूल, लड़की, पंखो वाला राक्षस, और कई अनगिनत आकृति उल्छान में डाल देती है. खैर जो भी हो टैटू का यह नज़ारा बहुत बेहतरीन है.