Sarla Thakral
1914 में जन्मी सरला ठकराल ने 21 वर्ष की उम्र में विमान उड़ाने का लाइसेंस हासिल किया था. सरला भारत की पहली महिला थी जिन्होंने हवैजहज उड़ाया था. लाहौर फ्लाइंग क्लब में उन्हें 1000 से भी ज्यादा घंटे विमान उड़ाने का अनुभव प्राप्त था. कमल की बात ये है कि जब उन्होंने विमान उड़ाने का लाइसेंस हासिल किया तब उनके चार साल की बेटी भी थी.