4) दुपट्टे– स्कार्फ़ वाली महिला
इन महिलाओं को सूरज देवता से बड़ी नाराज़गी रहती है और इनका आपस में 36 का आंकड़ा रहता है! धुप में तो चेहरे और गर्दन पर दुपट्टा या स्कार्फ़ बाँध के चलती ही हैं, लोकल ट्रेन के गर्म डब्बे में भी दुपट्टा खोलती नहीं! उन्हें देख कर बाकी यात्री पसीने-पसीने हो जाएँ लेकिन पता नहीं वो छाया में भी अपनी त्वचा को किस से बचा रही होती हैं?