विशेष

क्यों आजकल महिलाएं बिना ब्लाउज के फोटो खिंचाकर कर रही हैं अपलोड

बिना ब्लाउज के फोटो – आज खबर पड़ी कि हिसार में एक पांच साल की बच्ची के साथ रेप कर के फिर उसे अधमरा के फेंक कर दोषी फरार हो गया। ये लेख लिखे जाने तक आरोपी का कोई पता नहीं चला था। गांव वाले गुस्से में थे। बच्ची को तब तब उठाया गया जब वो राक अपने मां के पास बगल में सो रही थी।

गांव वाले गुस्से में है और हम खबर लिखने वाले हैरानी में…

लेकिन उन लोगों के ऊपर थोड़ी सी भी जूं रेंगेगी जो रेप या छेड़खानी की कोई भी घटना होने पर तुरंत लड़कियों के चरित्र और कपड़े पर सवाल उठाने लगते थे?

शायद नहीं भी और हां भी … कुछ कह नहीं सकते।

और कुछ महिलाओं को इन सवालों के जवाब तलाशने के जरूरत भी नहीं है। तभी तो वे इन आलोचनाओं और कपड़ों की बिना परवाह किए आजकल सोशल मीडिया पर बिना ब्लाउज के साड़ी पहने हुए फोटो शेयर कर रही हैं। दरअसल ये एक नया ट्रेंड ह जो आजकल साड़ी पहनने का नया ट्रेंड बना हुआ है। इस पर बात करने के लिए यूपी के इस घटना को नई भी लिखती तो चल जाता। लेकिन बिना लिखे इस लेख को शुरू करना थोड़ा नागवार सा गुजरा। क्योंकि बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर फोटो शेयर करने का ये तरीका शायद किसी ने इसलिए भी शुरू किया हो कि उसे परवाह नहीं कि समाज क्या सोचता है। उसे परवाह नहीं कि आप कपड़ों से उसे जज करते हैं। वो अपनी आजादी को जीना चाहती थी तो उसने ऐसे फोटो शेयर कर दिया। जो शायद दूसरे लोगों को खूब पसंद आया और उसके बाद अब महिलायें ऐसे ही फोटो खिंचाकर खूब शेयर कर रही हैं।

दिवाली से शुरू हुआ था ट्रेंड

ये ट्रेंड दिवाली से शुरू हुआ था। जहां एक तरफ महिलायें उस समय मी टू पर अपने जिंदगी के यौन शोषण के कड़वे अुभव शेयर कर रही थीं वहीं दूसरी तरफ इंडिया में एक और ट्रेंड चल रहा था जिसमें महिलायें बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर फोटो शेयर कर रही थीं। दिवाली के मौके पर जहां महिलायें अपने घर को सजाने में व्यस्त रहती हैं, नए-नए उपहारों और कपड़ों की खरीदारी करती हैं वहीं कुछ महिलायें उन दिनों सोशल साइट इंस्टाग्राम पर बिना ब्लाउज के साड़ी में फोटो शेयर कर रही थीं।

इनमें से कुछ महिलायें साड़ी प्रेमी थीं जो ब्लाउज पहनने के झंझट के कारण साड़ी नहीं पहन पाती थीं तो कोई ये बताना चाहती थीं कि कपड़ों से उन्हें जज ना किया जाए। इस अभियान में अब तक ढेरों महिलाएं भाग ले चुकी हैं। देखते ही देखते यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नए तरीके से साड़ी पहनने का चलन

इस ट्रेंड के कारण एक नई तरह की साड़ी पहनने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। ये नया ट्रेंड साड़ी प्रेमियों के लिए साड़ी पहनने का नया तरीका लेकर आया है और ये जल्ह ही फैशन की दुनिया में भी तहलका मचा सकता है। तो अगर आप भी साड़ी प्रेमी हैं तो इस अभियान से जुड़कर नए-नए तरीकों से बिना ब्लाउज और पेटीकोट्स की साड़ी पहनना सीख सकती हैं। कई महिलाओं और लड़कियों ने नए-नए डिजाइन में बिना ब्लाउज की साड़ी पहनकर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं। इसमें महिलाएं साड़ी पहनने की सरल तरीकों को बता रही हैं।

महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं ये ट्रेंड

इस ट्रेंड को महिलायें खूब पसंद कर रही हैं और इंस्टाग्राम के नो ब्लाउज अकाउंट पर खूब फोटो शेयर किए जा रहे हैं। ‘नो ब्लाउज’ अभियान की शुरूआत करने वाले यूजर्स इस अकाउंट पर लिखते हैं कि जिसको नए तरीके से साड़ी पहनना है उसका स्वागत है।

आप में से कोई है जो ब्लाउज को चुनौती दे। यूजर्स ने लिखा है कि आप अपने पसंदीदा स्टाइल में बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर फोटो तस्वीर पोस्ट करें और हमें एक नए तरीके से साड़ी पहनकर दिखाएं।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago