लड़कियां हमेशा से ही अपने बॉडी पार्ट्स को लेकर काफी सजाग रही हैं.
वह अपने बॉडी पार्ट्स को आकर्षित बनाने के लिए हर वो लेटेस्ट उपाय करती हैं, जो मार्केट में नए आए होते हैं. सिर से लेकर पैर तक अपने हर पार्ट्स पर नजर रखने वाली लड़कियां ही लड़कों के दिलों पर राज करती हैं.
तो आज हम बात करेंगे लड़कियों के बॉडी पार्ट्स के बारे में और आपको बताएंगे कि लड़कियां बढ़ती उम्र में हमेशा अपने किन 10 पार्ट्स पर नजर रखती हैं.
लड़कियों के बॉडी पार्ट्स –
1 – होंठ
लड़कियों के गुलाबी होंठों का हर लड़का दीवाना होता है. लड़कियां अपने होठों को मुलायम व आकर्षक बनाने के लिए रेड, पिंक लिपस्टिक लगाती हैं. इन्हें लगाने के बाद वह सुंदर तो लगती ही हैं, साथ ही उनके होंठ भी माशाल्लाह लगते हैं. उम्र जब जवानी की तरफ जा आरही होती है तो लड़कियां इनका ख़ास ध्यान रखती हैं.
2 – आंखे
लड़कियों की आंखे उनके शरीर का वह हिस्सा होता है, जिससे उनकी नजाकत झलकती है. उनकी आंखें उनको सेक्सी लुक देती हैं. इसके साथ ही लड़कों को वह अपनी खूबसूरत आंखों से पलभर में घायल कर देती हैं.
3 – बाल
लड़कियां अपने बालों को लेकर काफी कॉन्शेस रहती हैं. बाल उनके लुक में चार—चांद लगाने का काम करते हैं. इसमें वह डिफरेंट—डिफरेंट लुक और कलर कराती हैं, हेयर स्पा देती हैं, रिबोडिंग और स्ट्रेटनिंग करवाती हैं. इससे उनकी पर्सनेल्टी कई गुना बढ़ जाती है.
4 – ब्रेस्ट
ब्रेस्ट लड़कियां का बेहद ही कामुक अंग माना जाता है. इसके लिए वह पेडिड ब्रा का भी इस्तेमाल करती हैं, उनकी मसाज करवाती हैं, जिससे वह परफेक्ट कर्वड शेप में आ सकें. लड़कों को ब्रेस्ट काफी आकर्षित करती है. वैसे जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है तो इनका ध्यान भी रखना आवश्यक हो जाता है.
5 – कमर
महिलाओं की बलखाती और लचकती कमर हर किसी को उसके बारे में सेक्स के लिए सोचने पर मजबूर कर देती है. इसे शेप देने के लिए वह जिम, व्यायाम आदि करती है. इसके लिए वह बेसुध होकर कई घंटे जिम में बिताती हैं.
6 – पेट
एब्स किसको नहीं पसंद फिर चाहे वह लड़का हो या फिर लड़की. लड़कियां अपने पेट को शेप देने के लिए लिए कई कई दिन तक भूखी रहती हैं. वह इसके लिए अच्छे से अच्छा और अपना पसंदीदा खाना खाना छोड़ देती है.
7 – हाथ
लड़कियां अपने हाथों पर जमी टेनिंग और हेयर हटाने के लिए हर 15 दिन में वेक्सिंग और मनीक्योर करवाती हैं. इसके लिए वह पार्लर के आए दिन चक्कर काटती रहती हैं. वर्किंग गर्ल तो अपनी कमाई का आधा हिस्सा अपने शरीर पर ही खर्च करती हैं.
8 – बट
लड़कियों के गोल—गोल बट शरीर का सबसे सेक्सी अंग माना जाता है. लड़के इसे देखते ही अपना आपा खो देते हैं. वह इसे शेप देने के लिए इसकी मसाज करवाती हैं, साथ ही स्कॉट एक्सरसाइज करती हैं. इसे बट गोल व शेप में आते हैं.
9 – गर्दन
जी हाँ, खुबसूरत गर्दन ही खूबसूरती की असली निशानी होती है. अगर किसी लड़की की गर्दन ही अच्छी नहीं है तो ऐसे में देखने वाले, लड़की को प्यार भरी नजर से नहीं देखते हैं. जैसे ही उम्र बढ़ना शुरू होती है तो लड़की अपनी गर्दन की तरफ ध्यान देना शुरू कर देती हैं.
10 – प्राइवेट पार्ट
लड़कियां अपने शरीर के सभी अंगों में से प्राइवेट पार्ट पर ज्यादा ध्यान देती हैं. वह इस पर क्लीनअप, हेयर रिमूवर लगाकर इसे हमेशा क्लीन रखती हैं, जिससे इन्हें कोई इन्फेक्शन भी न हो.
ये थे लड़कियों के बॉडी पार्ट्स जिनका वे ख्याल रखती है. हमने आपको लड़कियों के वो 10 बॉडी पार्ट्स जिन्हें लेकर वह काफी सर्तक रहती हैं. इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहती हैं.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…