विशेष

डिलीवरी रूम में दर्द से कराहती महिलाओं की तस्वीरें जिन्हें अब तक करोड़ों लोग देख चुके है !

वाकई सही कहा जाता है कि महिलाओं के जितना दर्द कोई और नहीं झेल सकता है.

जवानी के दिनों में मासिक दिनों का दर्द होता है तो वहीँ शादी के बाद एक ना एक दिन इनको लेबर पेन भी सहन करना पड़ता है.

आइये तो आज हम आपको डिलीवरी रूम में दर्द से कराहती महिलाओं की तस्वीरें दिखाते हैं जिनको देख आप समझ जाओगे कि वाकई लेबर पेन को सहन करना साहसी काम है-

1. हर प्रेग्नेंट महिला वैसे इस दिन से काफी घबराती है. दर्द के डर से ही कई बार तो वह प्रेग्नेंट होने से ही बचने लगती हैं.

2. लेकिन फिर भी दुनियाभर की औरतें माँ बनती हैं और इस दुनिया को आगे बढ़ाने में अपना सफल योगदान देती हैं.

3. वाकई इन पलों को सहन कर पाना मुश्किल काम होता है. दर्द जैसे महिलाओं की जान ले रहा होता है.

4. डिलीवरी रूम की तस्वीरों को हर रोज लाखों लोग देखते हैं और अंदाजा लगाते हैं कि बच्चे को जन्म देने में महिलाओं को कितनी मुश्किलें होती हैं.

5. हर महिला डिलीवरी रूम के अन्दर अपने पति के साथ रहना चाहती है. विश्वभर में डिलीवरी के तरीकों के साथ प्रयोग किया जा रहा है ताकि लेबर पेन को कम किया जा सके.

6. कई जगह पानी के अदंर डिलीवरी करा जा रही है तो कई जगह गानों के द्वारा महिलाओं का मनोरंजन किया जा रहा है.

7. कुछ भी हो लेकिन डिलीवरी रूम के अंदर जाने से हर महिला डरती भी है. लेबर पेन को कोई भी महिला भूल नहीं पाती है.

8. भारत के अन्दर डिलीवरी रूम आज भी पुराने तरीकों पर काम कर रहा है. प्राइवेट अस्पताल तो जैसे बस पैसे कमाने बैठे हैं.

9. आप खुद इस तस्वीर में देख सकते हैं कि डिलीवरी रूम किस तरह से बदल रहे हैं लेकिन भारत की सोच आज भी वहीँ की वहीँ है.

10. इस तस्वीर को देख आप समझ सकते हैं कि लेबर पेन से पहले महिलायें आखिर क्यों इतना विचलित हो जाती हैं.

ये है डिलीवरी रूम में दर्द से कराहती महिलाओं की तस्वीरें – तो अब देख चुके हैं कि डिलीवरी रूम में किस तरह महिलायें अपने बच्चे को जन्म देती हैं. यह डिलीवरी रूम में दर्द से कराहती महिलाओं की तस्वीरें निश्चित रूप से आपको महिलाओं की इज्जत करने के लिए प्रेरित करेंगी. लेबर पेन का अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago