सेक्स का बाजार अगर भारत में आज तक चल रहा है तो उसके पीछे भारतीय मर्दों का मुख्य हाथ है.
लेकिन इसकी सजा केवल महिलाओं को मिल रही है. भारत में सेक्सवर्क कर रही महिलायें जैसे कि नरक में जीवनयापन करने पर मजबूर हैं.
लेकिन अब शायद वक़्त आ गया है कि देश की सरकार या तो देह व्यापार को बंद करे या इन सेक्स वर्कर महिलाओं को भी उनके अधिकार दिलाये ताकि इंसान, इंसान की तरह जी सके.
आज जो भारतीय रेड लाइट एरिया की तस्वीरें आप देखने वाले हैं उनको देख आप समझ जायेंगे कि अभी भारतीय रेड लाइट एरिया पर काम कर रही महिला किस हाल में जी रही हैं-
1. खुलेआम सड़क पर खड़े होकर, ग्राहक को खोजती हुई यह सेक्स वर्कर. असल में तस्वीर सोनागाछी की है और यहाँ इन महिलाओं के कई बच्चों को भी पता होता है कि उन माँ यह क्या कर रही हैं?
2. जैसे कि इन महिलाओं ने कोई गुनाह किया हो और वह इसी तरह से जेल में बंद रहती हैं. खुली हवा लेने के लिए यह औरतें बारी-बारी से बस खिड़की पर बैठ सकती हैं.
3. यहाँ शादी के बाद भी कई महिलाओं की मज़बूरी होती है कि इनको यहाँ काम करना पड़ता है.
4. यहाँ की महिलाओं ने कई बार अपने अधिकारों के लिए आवाज भी उठाई है लेकिन शायद इनकी आवाज कोई सुनता नहीं है.
5. इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ सकते हैं कि यहाँ की औरतें और लड़कियां किस तरह से छोटी सी जगह में जीने को मजबूर हैं.
6. नशा इनकी मज़बूरी भी हो गया है और नशे की लत इनको बीमार भी बना रही है. कैंसर जैसे भयानक रोग से अधिकतर महिलायें ग्रसित हैं.
7. कच्ची सड़कें और कच्चे मकान ही इनकी किस्मत में लिखे हुए हैं. तस्वीर पुणे के रेड लाइट बाजार की है और यहाँ लोगों को मौलिक चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं.
8. उम्रदराज औरतें भी जैसे-तैसे बस अपना जीवन काट रही हैं. इनको और कोई भी काम ना जाने कोई क्यों नहीं देता है.
9. छोटी लड़कियों को कई दिन कैद में रखा जाता है और तब कहीं जाकर जब इन लड़कियों की हिम्मत खत्म हो जाती है तो वह इस काम को करने के लिए मजबूर हो जाती हैं.
10. इन लड़कियों का भविष्य कैसा होगा और क्या होगा, इनको कुछ नहीं पता होता है.
11. निश्चित रूप से रेड लाइट की यह तस्वीर देखने के बाद आप जरूर हिल जायेंगे.
12. ग्राहक को खोजती हुई, सेक्स वर्कर.
13. दिल्ली के रेड लाइट एरिया में हर सेक्स वर्कर को इस तरह की जगह मिलती हैं.
14. क्या इन महिलाओं के लिए, रोजगार के अन्य साधनों का इंतजाम करना वाकई मुश्किल है?
15. वक़्त रहते हुए, हम सभी को इनकी भलाई के लिए काम करने होंगे.
ये थी भारतीय रेड लाइट एरिया की तस्वीरे – इन तस्वीरों को देख आप खुद से एक सवाल पूछिए कि क्या यह लोग भी इंसान ही हैं?
या यह इंसान रूप में जानवर हैं तभी जानवरों जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं?
सुबह जल्दी उठने के फायदे - आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई राज में…
भारत के कॉमेडियन - कहते हैं हंसाना सबसे मुश्किल काम होता है। हंसाने के लिए…
खिलाड़ी जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुए - क्रिकेट के खेल में जब भी…
भारत में घुमने की बेस्ट जगहें - घूमना-फिरना आखिर कौन नहीं चाहता। हर कोई भागदौड़…
क्या भूत होते हैं या फिर ये महज एक वहम है। इस सवाल का जवाब…
सफ़ेद बालों को काला करने के उपाय - आजकल समय से पहले ही लोगों के…