विशेष

15 PHOTOS: भारतीय रेड लाइट एरियाज में महिलाओं की बदहाल है जिंदगी

सेक्स का बाजार अगर भारत में आज तक चल रहा है तो उसके पीछे भारतीय मर्दों का मुख्य हाथ है.

लेकिन इसकी सजा केवल महिलाओं को मिल रही है. भारत में सेक्सवर्क कर रही महिलायें जैसे कि नरक में जीवनयापन करने पर मजबूर हैं.

लेकिन अब शायद वक़्त आ गया है कि देश की सरकार या तो देह व्यापार को बंद करे या इन सेक्स वर्कर महिलाओं को भी उनके अधिकार दिलाये ताकि इंसान,  इंसान की तरह जी सके.

आज जो भारतीय रेड लाइट एरिया की तस्वीरें आप देखने वाले हैं उनको देख आप समझ जायेंगे कि अभी भारतीय रेड लाइट एरिया पर काम कर रही महिला किस हाल में जी रही हैं-

1. खुलेआम सड़क पर खड़े होकर, ग्राहक को खोजती हुई यह सेक्स वर्कर. असल में तस्वीर सोनागाछी की है और यहाँ इन महिलाओं के कई बच्चों को भी पता होता है कि उन माँ यह क्या कर रही हैं?

2. जैसे कि इन महिलाओं ने कोई गुनाह किया हो और वह इसी तरह से जेल में बंद रहती हैं. खुली हवा लेने के लिए यह औरतें बारी-बारी से बस खिड़की पर बैठ सकती हैं.

3. यहाँ शादी के बाद भी कई महिलाओं की मज़बूरी होती है कि इनको यहाँ काम करना पड़ता है.

4. यहाँ की महिलाओं ने कई बार अपने अधिकारों के लिए आवाज भी उठाई है लेकिन शायद इनकी आवाज कोई सुनता नहीं है.

5. इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ सकते हैं कि यहाँ की औरतें और लड़कियां किस तरह से छोटी सी जगह में जीने को मजबूर हैं.

6. नशा इनकी मज़बूरी भी हो गया है और नशे की लत इनको बीमार भी बना रही है. कैंसर जैसे भयानक रोग से अधिकतर महिलायें ग्रसित हैं.

7. कच्ची सड़कें और कच्चे मकान ही इनकी किस्मत में लिखे हुए हैं. तस्वीर पुणे के रेड लाइट बाजार की है और यहाँ लोगों को मौलिक चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं.

8. उम्रदराज औरतें भी जैसे-तैसे बस अपना जीवन काट रही हैं. इनको और कोई भी काम ना जाने कोई क्यों नहीं देता है.

9. छोटी लड़कियों को कई दिन कैद में रखा जाता है और तब कहीं जाकर जब इन लड़कियों की हिम्मत खत्म हो जाती है तो वह इस काम को करने के लिए मजबूर हो जाती हैं.

10. इन लड़कियों का भविष्य कैसा होगा और क्या होगा, इनको कुछ नहीं पता होता है.

11. निश्चित रूप से रेड लाइट की यह तस्वीर देखने के बाद आप जरूर हिल जायेंगे.

12. ग्राहक को खोजती हुई, सेक्स वर्कर.

13. दिल्ली के रेड लाइट एरिया में हर सेक्स वर्कर को इस तरह की जगह मिलती हैं.

14. क्या इन महिलाओं के लिए, रोजगार के अन्य साधनों का इंतजाम करना वाकई मुश्किल है?

15. वक़्त रहते हुए, हम सभी को इनकी भलाई के लिए काम करने होंगे.

ये थी भारतीय रेड लाइट एरिया की तस्वीरे – इन  तस्वीरों को देख आप खुद से एक सवाल पूछिए कि क्या यह लोग भी इंसान ही हैं?

या यह इंसान रूप में जानवर हैं तभी जानवरों जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं?

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज - भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को…

6 years ago

रिटायर होने के बाद कहाँ जाती हैं सेक्स वर्कर !

सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी…

6 years ago

इस 12 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए !

मिकाइला का नीबू पानी - कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं…

6 years ago

भारत के इन मंदिरों में आज भी होता है जादू-टोना !

भारत में ऐसे अनेक मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं जो अपनी तंत्र विद्याओं के लिए…

6 years ago

इन राशियों के लोग होते हैं सबसे बड़े बेवफा !

सबसे बड़े बेवफा - हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत…

6 years ago

ये हैं बॉलीवुड के ‘देसी डान्सर नंबर-1’, दर्शकों को खूब भाता है इनका देसी डांस

बॉलीवुड के देसी डान्सर - बॉलीवुड में आजकल तेज तर्रार डांसरों की कमी नहीं है।…

6 years ago