6. इंग्लैंड की एक निजी कम्पनी
हाल ही में इंग्लैंड की एक निजी कम्पनी ने भी इसी तरह का कानून बनाया है कि महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में एक से दो दिन का अवकाश दिया जा सकता है और उसको बचा हुआ काम बाकी दिनों में थोड़ा अधिक काम करके पूरा करना पड़ेगा.
वैसे यह समस्या तो हर मुल्क की महिलाओं के साथ है.
पीरियड के दिनों में काम करना वाकई मुश्किल हो जाता है. दर्द से बेहाल लड़कियों को इन दिनों जिंदगी बोझ लगने लगती है. भारत के अंदर भी जल्द इस तरह की आवाजें ऊँचें स्तर पर उठने वाली हैं कि महिलाओं को उन दिनों में अवकाश का कानून बनाया जाए.