ENG | HINDI

इन देशों में महिलाओं को पीरियड्स के दिनों में मिलती हैं छुट्टियाँ !

पीरियड्स के दिनों में

लड़कियों को पिरीयड के दिनों में कुछ दिनों की छुट्टी मिलनी चाहिए.

ऐसी आवाज अब विश्व के कई देशों में उठने लगी है. महिलायें अपने हक़ के लिए अब सड़कों पर भी आने लगी हैं. ऐसी ही कुछ आवाजें अब भारत में भी सुनने को आ रही हैं.

वैसे माहवारी के दिनों में दर्द के साथ सफ़र करना और ऑफिस जाना वाकई पीड़ादायक होता है.

विश्व के कई देश ऐसे हैं जहाँ पर माहवारी के दिनों में लड़कियों को 2 से 3 दिन की छुट्टियों का प्रावधान है. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि किन देशों में महिलाओं और लड़कियों को पीरियड्स के दिनों में अवकाश दिया जाता है-

1. जापान

जापान में महिलाओं को उन दिनों में छुट्टी मिलती है. वैसे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस देश में महिलाओं को सन 1947 से ही माहवारी के दिनों में छुट्टी मिलती है. जापान के अंदर सालों पहले ही आवाजें उठनी लगी थीं कि लड़कियों और महिलाओं को उन दिनों में अवकाश मिले. इसलिए जापान की संसद ने महिलाओं के अधिकारों के तहत यह कानून पारित किया था.

पीरियड्स के दिनों में

1 2 3 4 5 6