पॉलिटिक्स जीवन का एक अटूट हिस्सा है!
आप जितनी मर्ज़ी गाली दे दें पॉलिटिक्स को लेकिन रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में कहीं न कहीं, कभी न कभी हम सब पॉलिटिक्स का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वो आदमी हों या औरतें! और हाँ, लड़कियाँ यूँ तो समझी जाती हैं सीधी-सादी, लेकिन ऑफ़िस पॉलिटिक्स में उनका कोई मुक़ाबला नहीं है!
और इसका कारण है उनके कुछ ऐसा गुण जो लड़कों के पास नहीं हैं!
आईये दिखाऊँ 5 प्रूफ़ कि क्यों लड़कियाँ पॉलिटिक्स में भी लड़कों से आगे हैं:
1) ज़्यादा समझदार
मानो या न मानो, लड़कियाँ लड़कों के मुकाबले ज़्यादा समझदार होती हैं और इसी वजह से वो आपसी मतभेदों और पॉवर स्ट्रगल से ऊपर उठ पाती हैं! ऐसा करने से उन्हें स्थिति का बेहतर अंदाजा हो पाता है और बेहतर फ़ैसले भी ले पाती हैं!