Categories: विशेष

औरतों के लिए शास्त्रों में क्यों कही गयी हैं ये बातें?

आज हर जगह महिला सम्मान का मुद्दा उठते ही यह बात होने लगती हैं कि रीति रिवाज़ और संस्कृति के नाम जितना दुर्व्यवहार औरतों के साथ होता हैं, किसी और के साथ नहीं होता हैं और बदकिस्मती यह हैं कि ऐसी सारी बात हर रोज़ हमारे समाज में घटती हैं.

हम अपने समाज से औरतों को सम्मान देने वाली बात से बिलकुल नाउम्मीद हो चुके हैं, लेकिन महिलाओं के लिए हिन्दू पुराणों में भी कहा गया हैं कि उनका सम्मान उनके हाथों में हैं.

कहा जाता हैं कि जब तक आप खुद का सम्मान नही करेंगे किसी और से सम्मान के उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

इस पुरुषवादी समाज से किसी भी तरह की उम्मीद रखना ही बेकार हैं, फिर भी महिलाएं उम्मीद रखती हैं कि पुरषों से उसे  वह सम्मान मिले जिसकी वो हक़दार हैं. पर ऐसा तभी संभव हैं जब वह खुद के लिए ऐसा सम्मान महसूस करें.

घर-परिवार, जाति, समाज सभी जगह स्त्री को सही सम्मान मिले इसके लिए गरुड़ पुराण में भी औरतों के लिए शास्त्रों में क्यों कही गयी हैं ये बातें, जिसका ध्यान रखकर औरतों को समाज से वह सम्मान मिल सकता हैं जिसकी वो हक़दार हैं.

1.  अलगाव से बचे-

यदि किसी स्त्री का विवाह हो चूका हैं तो उसे अपने पति से ज्यादा दिनों के लिए दूर नहीं रहना चाहियें. जीवनसाथी से विरह स्त्रियों को मानसिक तौर पर कमज़ोर कर देता हैं, साथ समाज भी ऐसी स्त्रियों के प्रति कभी भी उदार नहीं होता हैं और गलत नज़र से ही देखता हैं.

2.  बुरे चरित्र वालो से दुरी-

औरतों को बुरे चरित्र वाले व्यक्ति से कभी नज़दीक नहीं होना चाहियें, क्योकि गलत आचरण वाले लोगों की वजह से कभी भी संकट में पड़ सकती हैं. निजी स्वार्थ और ख्वाहिशों के पूरा करने के लिए ऐसे लोग किसी भी स्तर तक चले जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों को पहचान कर उनसे दूरी बनाये रखे.

3.  अपनों को पहले रखे-

हर औरत के लिए उसका परिवार, उसके अपने लोग सर्वप्रथम होने चाहियें. किसी अन्य के लिए अपनी की उपेक्षा करना उनकी ज़िन्दगी तबाह कर सकता हैं.

4.  पराएँ घर में न रहे-

औरतों के लिए कहा जाता हैं कि उन्हें कभी किसी पराएँ घर में रात अकेले रुकना नहीं चाहियें. ऐसा करना उनकी छवि बिगाड़ता हैं. रामायण में इसी वजह से माँ सीता को अग्नि परीक्षा से गुज़रना पड़ा था और यहाँ तो यह बात सामान्य स्त्री के लिए कही गयी हैं.

इन सारी बातों के अलावा औरतों को यही चाहियें की वह दूसरों से उम्मीद करने से पहले खुद को सम्मान दे ताकि पूरा समाज उनका सम्मान करे.

Sagar Shri Gupta

Share
Published by
Sagar Shri Gupta

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago