4. पराएँ घर में न रहे-
औरतों के लिए कहा जाता हैं कि उन्हें कभी किसी पराएँ घर में रात अकेले रुकना नहीं चाहियें. ऐसा करना उनकी छवि बिगाड़ता हैं. रामायण में इसी वजह से माँ सीता को अग्नि परीक्षा से गुज़रना पड़ा था और यहाँ तो यह बात सामान्य स्त्री के लिए कही गयी हैं.
इन सारी बातों के अलावा औरतों को यही चाहियें की वह दूसरों से उम्मीद करने से पहले खुद को सम्मान दे ताकि पूरा समाज उनका सम्मान करे.