वैम्पायर, खून पीने वाले पिशाच या ड्रकुला की कहानियां तो आप सबने सुनी होगी.
कई फिल्मों में भी खून पीने वाले पिशाचों के बारे में बताया जाता है. ऐसे पिशाच जो इंसानी खून पीकर हमेशा जवान रहते है.
ज़रा सोचिये अगर आज के ज़माने में भी ऐसे खून पीने वाले पिशाच हो तो वो क्या करेंगे?
अब पिशाच आज के ज़माने के है तो वो यूँही चलते फिरते तो किसी का खून पी नहीं सकेंगे. जैसे शराब पीने वालों के लिए बार होता है, कॉफ़ी पीने वालों के लिए कॉफ़ी शॉप होती है वैसे ही इन खून पीने वालों के लिए भी तो कुछ होना ही चाहिए न? जहाँ वो कीमत अदा करके आराम से खून पी सके.
अब आप कहेंगे कैसी बात कर रहे हो आजकल के ज़माने में पिशाच कहाँ मिलते है.
तो दोस्तों माना फिल्मों में दिखाए जाने वाले अजर अमर वैम्पायर या पिशाच आज के ज़माने में नहीं होते और अगर होते भी है तो अब तक तो कोई खुलकर सामने नहीं आया.
लेकिन वैम्पायर और पिशाचों के बारे में पढ़कर जानकार बहुत से लोग खुद को पिशाच समझने लगे है, खासकर अमेरिका में तो इस प्रकार के लोगों का एक पूरा समूह है.
ये लोग पिशाचों की तरह कपडे पहनते है, खुद को अजर अमर बताते है और सबसे बड़ी बात ये इंसानी खून भी पीते है. इंसानी खून पीने वालों की संख्या सैंकड़ों हजारों में है.
अब इतने खून पीने वाले लोगों के लिए खून कहाँ से आये?
अब ये असली पिशाच तो है नहीं जो रोज़ किसी इंसान को मरकर उसका खून पीये. तो कुछ लोग तो जानवरों का खून पीकर काम चला लेते है लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें सिर्फ इंसानी खून ही चाहिए होता है.
ऐसे लोगों के लिए वरदान बनकर आई है न्यूयॉर्क की बल्ट कैटेशन. बल्ट एक फूल बेचने वाली है पर इसके साथ ही साथ वो शायद दुनिया का सबसे अनोखा व्यापार भी करती है. बल्ट वैम्पयरों और पिशाचों को अपना खून पिलाती है. लेकिन ये खून मुफ्त नहीं होता इसकी एवज में बल्ट एक मोटी कीमत वसूल करती है.
न्यूयॉर्क में वैम्पायरों की तरह रहने वाले समूह के बहुत से लोग बल्ट की सेवा लेते है. बल्ट का खून पीने वाले ग्राहकों में मर्द और औरत दोनों शामिल है.
खून पिलाने के लिए बल्ट अमेरिका के दुसरे हिस्सों में भी जाती है. बल्ट लोगों को अपनी पीठ से खून पिलाती है. इसके लिए वो अपनी पीठ पर एक कट लगाती है और अपना खून पिलाती है. खून दो विधियों द्वारा पीया जा सकता है. सीधा बल्ट की पीठ पर मुंह लगाकर या फिर एक कप में. खून कैसे पीना है ये बल्ट और खून पीने वाले ग्राहक की रजामंदी से होता है.
सुनकर विश्वास नहीं होता न लेकिन ये एकदम सच है.
कमाल है ये दुनिया और कमाल है यहाँ के लोग.
किसी को पिशाच बनने का शौक है तो किसी को प्यास बुझाने का.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…