ENG | HINDI

तो इसलिए शादीशुदा महिलाएं देती हैं पति को धोखा, वजह चौंकाने वाली हैं

पति को धोखा देने के कारण

पति को धोखा देने के कारण – पिछले कुछ समय से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले बढ़े है.

आमतौर पर लोगों को लगता है कि पुरुष ही पत्नी को धोखा देते हैं, मगर ऐसा नहीं है कई मामलों में पत्नियां भी पति को धोखा देती हैं. हां इसकी वजह अलग-अलग ज़रूर होती है.

पिछले काफी समय से तलाक के केस बढ़ गये हैं. रिलेशनशिप में पार्टनर्स दो पहियों की तरह होते हैं. दोनों में से अगर एक भी जरा सा लड़खड़ाए तो बैलेंस बिगड़ जाता है. इसलिए रिश्ते की गाड़ी को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स का ठीक होना जरूरी है. कोई भी किसी को जान-बूझकर धोखा नहीं देना चाहता है. इसके पीछे कुछ न कुछ कारण होते हैं. औरत द्वारा अपने पति को धोखा देने के कारण होते हैं.

पति को धोखा देने के कारण –

पति को धोखा देने के कारण

१ – घरेलू हिंसा

शादी के बाद पति-पत्नी दोनों के लिए ही एक नये जीवन की शुरूआत होती है. जिस घर में पति घरेलू हिंसा को अंजाम देता है, वहां पत्नी की जिंदगी में कोई भी आसानी से एंट्री ले सकता है. जहां से भी पत्नी को इमोशनल सपेार्ट मिलेगा, वह वहां खिची चली जाएगी. वैसे भी आज के जमाने में ज्यादातर महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं और उनके लिए उनका स्वाभिमान सबसे पहले होता है.

२ – शारीरिक संतुष्टि का ना मिलना

शादी के बाद महिला को शारीरिक संतुष्टि नहीं मिलने पर कई बार महिला का किसी और के साथ अफेयर होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. क्योंकि शारीरिक संतुष्टि दोनों पार्टनर्स के लिए अहम होती है. तो जब महिला अपने पार्टनर से सैटिसफाई नहीं हो पाती तो वह अपनी भूख मिटाने के लिए कोई दूसरा रास्ता अपना लेती है.

३ – विचारों में भेदभाव

अगर पति-पत्नी के विचार आपस में नहीं मिलते तो पत्नी दूसरे पुरुष के प्रति आकर्षित होने लगती है. इस वजह से भी कई बार महिलाएं अपने पति को धोखा देती है.

पति को धोखा देने के कारण

४ – शेयरिंग

हर औरत चाहती है कि उसके लाइफ में कोई हो जिससे वो अपनी सारी बातें शेयर कर सके. अगर आपके रिश्ते में बातचीत का अभाव है या आप अपनी बाते शेयर नहीं करते तो समय रहते संभल जाइए.

५ – शक

अगर आप अपनी पत्नी पर शक करते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा करके आप अपनी पत्नी को धोखा देने के लिए उकसाते हैं. ऐसा बिलकुल भी न करें.

६ – टाइम ना दे पाना

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कई बार ऐसा होता है पति अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे पाते हैं. कई रिश्तों में टकरार की यही वजह सामने आई है कि पति के पास तो टाइम नहीं तो पति की अनुपस्थिति में घर में कोई और ही आता जाता रहता है, क्योंकि अकेलापन किसी को भी अच्छा नहीं लगता है.

७ – अहमियत ना मिलना

हर महिलाओं को अपने पति से अहमियत और अपनापन की उम्मीद होती हैं और जब उसे वह अपने पति से नहीं मिल पाती तो उसको जहां से अहमियत और अपनापन मिलता है वह उस तरफ खीची चली जाती हैं. यही वजह है कि उसके मन में धोखे का ख्याल आता है.

पति को धोखा देने के कारण

ये है पति को धोखा देने के कारण – जब रिश्ते में विश्वास, प्यार और अपनापन न हो तो पति-पत्नी में से कोई भी एक-दूसरे को आसानी से धोखा दे सकते हैं.