- भगवान के पास स्काइप होता है
हमारे अपने जहाँ जाते हैं, वहां स्काइप क्यों नहीं होता है. विज्ञान ने बेशक इतनी तरक्की कर ली है, पर यह सारी तरक्की धरती तक ही सीमित है. किसी की मृत्यु होने पर भी, हमारा वह अपना एक स्काइप क्यों, अपने साथ नहीं ले जा सकता है. हम सोचते हैं कि काश उसके पास एक सोशल साईट भी होती, जहाँ से हम जुड़े रहते.
अनहोनी घटना के बाद की वो बातें, जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए-
- हमें खुद से काबू नहीं खोना चाइये
किसी अनहोनी घटना के बाद हम अक्सर खुद से काबू खो देते हैं. जिंदगी में बने खालीपन के कारण हम बहुत नकारात्मक हो जाते है. हमें अपनी आगे की जिंदगी का भी ध्यान रखना चाइये.
- डरे हुए और चिंतित
किसी को खोने के बाद हम क्यों डरे और चिंतित रहने लगते हैं. हम अन्धविश्वास में एक हद से ज्यादा ना जाने क्यों विश्वास करने लग जाते हैं. हर चीज हमें एक अलग ही नजरिये से दिखने लगती है और ऐसे समय में हमें आध्यात्मिकता राह को अपनाना चाहिए.
हमें जीवन का एक सही अर्थ जानना चाइये. जिंदगी एक सफ़र है, सफ़र में कितने लोग हमें, मिलते हैं और ना जाने कितने लोग सफ़र को पूरा कर, हमको छोड़कर चले जाते हैं. जाना हर किसी को होता है बस हमें अपनों की यादों को सहेज कर रखना होता है और अपने हिस्से की जिंदगी को जीना ही पड़ता है.