जब ये रेडियो तरंगे इस खास अंडरवियर के धागों पर पहुँचते है तो चांदी के धागों की परत इन विकिरणों को सोख लेती है या फिर इधर उधर बिखेर देती है. इस प्रकार उपकरणों से निकलने वाले विकिरण शरीर पर सीधे प्रभाव नहीं दाल सकते जिससे यौन शक्ति को नुक्सान नहीं होता है.
लैपटॉप और मोबाइल जैसे उपकरणों के लगातार उपयोग से शुक्राणुओं की संख्या में करीब 8% तक की कमी आ जाती है. लेकिन वायरलेस आर्मर नामक इस विशेष अंडरवियर को पहनने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.