ENG | HINDI

लड़कियां पहनें फिटेड इनरवेयर और निखारें अपनी ख़ूबसूरती

fitted-innerwear

क्या आप जानती हैं कि ग़लत इनरवेयर आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ देते हैं।

भले ही आप कितने ही महंगे कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन ग़लत ब्रा आपको लोगों के सामने आपका इंप्रेशन डाउन कर सकती है।

कैसे चुनें सही इनरवेयर ? आइए हम बताते हैं।

साइज़ का रखें ध्यान
जब भी ब्रा खरीदने जाएँ सबसे ज़रूरी है कि साइज़ का विशेष ध्यान रखें। भूलकर भी अपनी साइज़ से छोटा या बड़ा न खरीदें।

लाइट पैडेड
सबसे ज़रूरी है कि आप जो भी ब्रा लें उसकी लाइन आपके कपड़े के ऊपर से न दिखे। वही ब्रा खरीदें जो लाइट पैडेड होने के साथ ही बीच से सिलाई वाला न हो। कई बार अंदर से सिलाई की गई होती है। ख़रीदते समय अच्छी तरह से देखकर ही लें।

टी-शर्ट ब्रा
आउटफिट इंडियन हो या वेस्टर्न, इनरवेयर हमेशा टी-शर्ट ब्रा ही खरीदें। इससे आपकी पर्सनलिटी उभर कर दिखती है और आप हर पल आत्मविश्वास से भरी रहती हैं।

कप साइज़ का रखें ध्यान
ब्रा लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें। उदाहरण के लिए अगर आपको 32 बी साइज़ थोड़ा टाइट हो रहा है तो 34 लेने की गलती न करें। सबसे पहले 32 सी ट्राई करें या फिर 32 डी।

लूज़ इनरवेयर से बचें
पुरानी और लूज़ ब्रा आपके लुक को बिगाड़ देती है। ऐसे में पुरानी और लूज़ ब्रा पहनने से बचें। पुरानी ब्रा बिलकुल न पहनें। अगर ब्रा लूज़ हो गई है, तो नई ले आएँ।

कभी भी किसी दूसरे की ब्रा न पहनें। मार्केट में सिम्पल ब्रा से लेकर फ़ैन्सी ब्रा भी मिलते हैं। जो आपको पसंद हो खरीदें और पहनें।